श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
पोकरण. कस्बे में श्रावण माह के पहले सोमवार के मौके पर दिनभर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर बिल्व पत्र व जल चढ़ाकर अभिषेक किया। श्रावण के पहले सोमवार के मौके पर कस्बे के पंचमुखा महादेव, नेपालेश्वर महादेव, पुरोहितो की बगेची स्थित प्रतापेश्वर महादेव, मंगलपुरा स्थित पातालेश्वर महादेव, व्यासों की बगेची स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, सावणों का बास स्थित गुप्तेश्वर महादेव, मोक्षधाम स्थित भूताधिपति महाकालेश्वर महादेव, शिवबाग, सूधलाई, साधोलाई, जटावास स्थित शिव मंदिरों में भक्तों की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा रुद्राभिषेक कर शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया। दिनभर शिवालयों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
सहस्त्रघट व रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन
क्षेत्र के छायण गांव में स्थित महादेव मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार को सहस्त्रघट व रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित अजय व्यास के सानिध्य में ओमप्रकाश चांडक की ओर से भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदीश्वर की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद 11 वेदपाठी पंडितों की ओर से यजुर्वेद मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक का पाठ किया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं की ओर से 1008 घड़े जल शिवलिंग पर चढ़ाया गया। देर शाम तक अनुष्ठान जारी रहा तथा यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध व जल से अभिषेक करते हुए पूजन किया और अमन, चैन, खुशहाली तथा क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की।
Hindi News / Jaisalmer / श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव