scriptशिविर का निरीक्षण कर बांटे गारंटी कार्ड | Distributed guarantee card after inspecting the camp | Patrika News
जैसलमेर

शिविर का निरीक्षण कर बांटे गारंटी कार्ड

‘योजनाओं का लें लाभ, करवाएं पंजीयनÓ

जैसलमेरMay 04, 2023 / 08:14 pm

Deepak Vyas

शिविर का निरीक्षण कर बांटे गारंटी कार्ड

शिविर का निरीक्षण कर बांटे गारंटी कार्ड

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से कई तरह की योजनाओं का संचालन किया गया है। जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने महंगाई राहत कैम्पों में पहुंचकर पंजीयन करवाने और योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को कस्बे के वार्ड संख्या 24 जटियों का बास में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित में योजनाएं शुरू की है। साथ ही हर विभाग में आमजन की जरुरतों के हिसाब से लाभ पहुंचाने का कार्य है। प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देशभर में महंगाई को कम करने के लिए ध्यान नहीं दे रही है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने एक ही जगह पर सभी योजनाओं का लाभ दिलाने और महंगाई से राहत दिलाने के लिए शिविर शुरू किए है। उन्होंने विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम में नहीं आने और शिविरों का लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर कैम्प के कांग्रेस जिला प्रभारी सुनील परिहार ने भी अपने विचार रखे और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, अधिशासी अधिकारी सुनीलकुमार विश्रोई, पार्षद आईदान पंवार, मांगीलाल गहलोत, संतोष माली, ब्लॉक कांग्रेस सांकड़ा अध्यक्ष राजूराम मोडरडी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन पोकरण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय व्यास ने किया। इस मौके पर मंत्री ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का वितरण किया।

Hindi News / Jaisalmer / शिविर का निरीक्षण कर बांटे गारंटी कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो