जैसलमेर

उपभोक्ताओं को अब हाथो हाथ मिलेंगे विद्युत बिल

जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिल नही मिलने की समस्या से राहत देते हुए स्पॉट बिलिंग व्यवस्था शुरू की है।

जैसलमेरJan 16, 2025 / 08:39 pm

Deepak Vyas

जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिल नही मिलने की समस्या से राहत देते हुए स्पॉट बिलिंग व्यवस्था शुरू की है। अब उपभोक्ताओ को हाथो हाथ विद्युत बिल मिल सकेंगे। जानकारी के अनुसार जोधपुर वितरण निगम ने नए साल में अपने अधीनस्थ आने वाले सभी क्षेत्र में जनवरी से स्पॉट बिलिंग व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को हाथो हाथ बिल देने की व्यवस्था शुरू कर दी है। रामदेवरा में गुरुवार को डिस्कॉम के लाइन मैन ने उपभोक्ताओं के घर-दुकानों के लगे विद्युत मीटर से रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं को हाथो हाथ विद्युत बिल थमाए। विद्युत बिल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उपभोक्ता मीटर रीडर से तुरंत निस्तारण करवा सकेंगे।

ऐसी है स्पॉट बिलिंग व्यवस्था –

नई व्यवस्था में भी मीटर रीडर निगम का कर्मचारी ही रहेगा। मीटर रीडर जब रीडिंग लेने पहुंचेगा तो वह संबंधित उपभोक्ता के खाते में ऑनलाइन रीडिंग दर्ज करेगा। इस दौरान रीडर को मीटर की फोटो भी विभाग की एप पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद निगम की एप से तत्काल उपभोक्ता का बिल जनरेट हो जाएगा, जिसे वह अपने पास मौजूद छोटे प्रिंटर से प्रिंट कर उपभोक्ता को दे देगा। यदि उपभोक्ता को इसमें कोई गड़बड़ी लगती है तो वह तत्काल रीडर को अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेगा।

अब हर महीने बिल

स्पॉट बिलिंग व्यवस्था में विद्युत उपभोक्ताओं को अब हर महीने विद्युत बिल मिल सकेंगे। इस नई व्यवस्था से फिलहाल काश्तकारों और बड़े उद्योगों को अलग रखा गया है। उन्हें पूर्व की भांति ही बिल सौंपा जाएगा, जबकि नई व्यवस्था में शामिल उपभोक्ताओं को दो माह के बजाय प्रतिमाह बिल मिलेगा। इस तरह बिलिंग प्रक्रिया जरूर बदल जाएगी, लेकिन इससे किसी उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। उपभोक्ता का विद्युत मीटर चार्ज या सरचार्ज पहले दो माह का एक साथ लिया जाता था, जबकि अब प्रति माह आधा लगकर आएगा। इसके लिए हर सहायक अभियंता कार्यालय में एक कार्मिक और सर्किल जिला स्तर पर तीन कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी, जो ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग करेंगे।

फैक्ट फाइल –

  • 5 किमी क्षेत्र में फैला है रामदेवरा
    -3500 के करीब विद्युत उपभोक्ता,
-30 दिन में अब मिलेगे विद्युत बिल

इनका कहना –

जोधपुर डिस्कॉम में सभी जगह स्पॉट बिलिंग व्यवस्था शुरू हुई है। विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिल नही मिलने वाली बड़ी समस्या से राहत मिलेगी। कृषि क्षेत्र के अलावा अन्य उपभोक्ताओं को स्पॉट बिलिंग से हर महीने बिल हाथो हाथ दिए जाएंगे।

Hindi News / Jaisalmer / उपभोक्ताओं को अब हाथो हाथ मिलेंगे विद्युत बिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.