scriptबिजली समस्या पर फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन | Anger erupted over electricity problem, demonstrated | Patrika News
जैसलमेर

बिजली समस्या पर फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

बिजली समस्या पर फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

जैसलमेरJul 27, 2021 / 01:23 pm

Deepak Vyas

बिजली समस्या पर फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

बिजली समस्या पर फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

फलसूण्ड. क्षेत्र में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में स्थित जीएसएस के आगे धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। सरपंच रतनसिंह जोधा सहित ग्रामीणों ने बताया कि गत कई दिनों से गांव व आसपास क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ाई हुई है। समय पर बिजली बिल नहीं मिलते है, तो रीडिंग लेने के लिए भी कार्मिक नहीं पहुंचते है। कई बार उनकी ओर से मनमर्जी से ही रीडिंग लिख दी जाती है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाकर बिल में सुधार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बिजली समस्या को लेकर कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा आखिर सोमवार को फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण सरपंच रतनसिंह जोधा के नेतृत्व में डिस्कॉम जीएसएस के आगे एकत्रित हुए। यहां उन्होंने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की।
एक सप्ताह में समाधान का दिलाया भरोसा
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मनीषकुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत दिलाई जाएगी। सरपंच जोधा सहित ग्रामीणों ने बताया कि यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं होता है, तो उनकी ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / बिजली समस्या पर फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो