script3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू, हवन में दी आहुतियां | 3-day rituals started, sacrifices made in Havan | Patrika News
जैसलमेर

3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू, हवन में दी आहुतियां

3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू, हवन में दी आहुतियां

जैसलमेरSep 02, 2022 / 04:50 pm

Deepak Vyas

3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू, हवन में दी आहुतियां

3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू, हवन में दी आहुतियां

पोकरण. क्षेत्र के सेलवी गांव के पास सिद्ध पीठ कदली वन धाम हनुमान मंदिर में राधाष्टमी के पर्व पर 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत गुरुवार को की गई। इसमें पहले दिन देवी देवताओं के आह्वान के साथ हवन शुरू कर आहुतियां दी गई। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष राधाष्टमी के मौके पर हनुमान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम किए जाते है। लगातार दो वर्ष तक कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण आयोजन नहीं हो सके। इसके चलते इस वर्ष वृहद स्तर पर 3 दिनों तक कार्यक्रम किया जा रहा है। संत ओम महाराज व बालसंत मारुति नंदन ने बताया कि गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत पर भगवान गणेश का पूजन कर ब्रह्मलीन संत धनुर्धराचार्य महाराज व जंगलिया बाबा की प्रतिमाओं के समक्ष पूजा-अर्चना की गई और दीप प्रज्वलित किया गया। इसके साथ ही सभी देवी देवताओं का आह्वान कर अग्नि प्रज्वलित की गई।
यजमानों ने दी आहुतियां
आचार्य पंडित राधाकिशन व्यास, गिरीराज पुरोहित, नवनारायण व्यास, अजय व्यास के सानिध्य में यजमान गिरधरसिंह भाटी, जुगलकिशोर बिस्सा, गोपालसिंह, गुमानसिंह, विशालकुमार, विजयसिंह, राकेश पुरोहित ने हनुमंत अनुष्ठान के साथ यज्ञ में आहुतियां दी। यज्ञ दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
आज होगा रामचरित्र मानस अनुष्ठान
संत ओम महाराज ने बताया कि शुक्रवार को सुबह स्थापित देवी देवताओं के पूजन के बाद साढ़े 9 बजे रामचरित्र मानस अनुष्ठान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत रामचरित्र मानस की चौपाइयों व छंदों के साथ यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। यह अनुष्ठान अनवरत रूप से 24 घंटे जारी रहेगा और शनिवार को समापन किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / 3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू, हवन में दी आहुतियां

ट्रेंडिंग वीडियो