script‘जैसलमेर पर्यटन को इस सीजन में लपका तत्वों से मुक्त करेगी पुलिस’ | Patrika News
जैसलमेर

‘जैसलमेर पर्यटन को इस सीजन में लपका तत्वों से मुक्त करेगी पुलिस’

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास शर्मा ने दावा किया कि इस सीजन के अंत तक जैसलमेर पर्यटन को लपका तत्वों से पुलिस मुक्त कर देगी।

जैसलमेरDec 04, 2024 / 08:35 pm

Deepak Vyas

jsm news

sd

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास शर्मा ने दावा किया कि इस सीजन के अंत तक जैसलमेर पर्यटन को लपका तत्वों से पुलिस मुक्त कर देगी। शर्मा बुधवार को जैसलमेर यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी मौजूद थे। आईजी शर्मा ने कहा कि पुलिस की तरफ से लपका तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाइयां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लपकामुक्त जैसलमेर की संकल्पना के आधार पर काम करेगी। इस सीजन में ही जैसलमेर लपकामुक्त और पर्यटक मित्र घोषित हो जाएगा। साथ ही पर्यटक यहां से सुखद यादें लेकर जाएंगे। इसके अलावा जो भी अवैध गतिविधियां हैं, उन्हें कानून के दायरे में लेकर उन पर सख्ती से कार्रवाई करने की भी एक चुनौती है।

चलाएंगे साइ-वार अभियान

आइजी ने कहा कि मौजूदा समय में साइबर अपराध बड़ी चुनौती है और उससे निपटने के लिए पुलिस साइ-वार अभियान चलाएगी। इसके तहत पुलिस को प्रशिक्षित किया जाना है। साथ ही आमजन को जागरुक बनाना है, क्योंकि आज भी लोग इस संबंध में पर्याप्त जागरुक नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से इस मामले में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस शैक्षणिक संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, मीडिया व अन्य संगठनों के बीच सेमीनारों का आयोजन करेगी। आमजन को प्रमुख रूप से किसी भी तरह के फ्रॉड से बचाव के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाना उद्देश्य है। आमजन को अज्ञान, भय, लालच आदि से बचना आवश्यक है। उन्होंने नए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता लागू होने और उनके प्रावधानों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इसे लागू हुए 150 दिन हो चुके हैं। अब तक इन नई व्यवस्थाओं से जो भी फीडबैक आया है, उस पर आने वाले दिनों में मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन नए कानूनों के माध्यम से भारतीय न्याय दर्शन में परिवर्तन हुआ है।

Hindi News / Jaisalmer / ‘जैसलमेर पर्यटन को इस सीजन में लपका तत्वों से मुक्त करेगी पुलिस’

ट्रेंडिंग वीडियो