चलाएंगे साइ-वार अभियान
आइजी ने कहा कि मौजूदा समय में साइबर अपराध बड़ी चुनौती है और उससे निपटने के लिए पुलिस साइ-वार अभियान चलाएगी। इसके तहत पुलिस को प्रशिक्षित किया जाना है। साथ ही आमजन को जागरुक बनाना है, क्योंकि आज भी लोग इस संबंध में पर्याप्त जागरुक नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से इस मामले में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस शैक्षणिक संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, मीडिया व अन्य संगठनों के बीच सेमीनारों का आयोजन करेगी। आमजन को प्रमुख रूप से किसी भी तरह के फ्रॉड से बचाव के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाना उद्देश्य है। आमजन को अज्ञान, भय, लालच आदि से बचना आवश्यक है। उन्होंने नए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता लागू होने और उनके प्रावधानों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इसे लागू हुए 150 दिन हो चुके हैं। अब तक इन नई व्यवस्थाओं से जो भी फीडबैक आया है, उस पर आने वाले दिनों में मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन नए कानूनों के माध्यम से भारतीय न्याय दर्शन में परिवर्तन हुआ है।