scriptजैसलमेर आर्मी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरुक | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर आर्मी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरुक

साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराध प्रकरणों व परिवादों के त्वरित निस्तारण तथा साइबर जागरूकता के प्रसार के लिए विशेष साइबर अभियान च्साइबर शील्डज् चलाया जा रहा हैं।

जैसलमेरJan 03, 2025 / 08:56 pm

Deepak Vyas

jsm news
साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराध प्रकरणों व परिवादों के त्वरित निस्तारण तथा साइबर जागरूकता के प्रसार के लिए विशेष साइबर अभियान च्साइबर शील्ड चलाया जा रहा हैं। अभियान को सफल बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की ओर से आर्मी एरिया जैसलमेर में ब्रिगेडियर नंदा कुमार के, शोर्य चक्र, डिप्टी जनरल ऑफिसर कमाण्डिग बैटल एक्स डिवीजन की उपस्थिति में आम्र्ड फोर्सेज के अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता के बारे में विशेष रूप से एक सेमीनार आयोजित करने की रूप रेखा तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी ने बाजवा स्टेडियम आर्मी एरिया जैसलमेर में पॉवर पाइंन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से साइबर जागरुकता से जुड़े विषय डिजिटल अरेस्ट, ई-टे्रडिंग, साइबर स्लेवरी, सोशल मीडिया से संबंधित जागरूकता, सोशल मीडिया अकाउंट हैक से बचना, डेंटिग एप व साइट, फाइनेंस -बैंकिग कार्ड, आयकर धोखाधड़ी, फर्जी लोन एप, ऑनलाइन रोजगार, ऑनलाइन गेमिंग, अनचाहे कॉल, साइबर बुलिंग-स्टाकिंग, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन के तरीके व रोकथाम व बचाव के बारें में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस तरह से होने वाले साइबर अपराध व साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया। इस दौरान साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर अविलम्ब 1930 पर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई। कार्यक्रम में आर्मी, एयरफोर्स व बीएसएफ के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आर्मी स्टेशन माउंट आबू, उदयपुर, जयपुर व अलवर में भी किया गया और वहां उपस्थित आर्मी, एयरफोर्स व बीएसएफ के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों को जागरूक किया गया।

राजस्थान में पहली बार

प्रदेश में पहली बार साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लाइव प्रसारण 4 अलग अलग आर्मी स्टेशनों में किया जाकर साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और जैसलमेर वृत्ताधिकारी रूपसिंह इन्दा ने प्रजेंटेशन दिया। सहायक टीम में खुहड़ी थानाधिकारी भारमल व डीसीआरडी प्रभारी भीमरावसिंह, ंकांस्टेबल कानसिंह और हरिराम मौजूद थे।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर आर्मी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरुक

ट्रेंडिंग वीडियो