बालिकाओं को मिले आगे बढऩे का अवसर
निर्माता निर्देशक व लेखक बनी चाहत ने बताया कि बच्चियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है लेकिन अधिकांश प्रतिभाएं दब कर रह जाती है। ऐसे मे प्रत्येक माता-पिता को चाहिए कि जिस क्षेत्र में बच्ची को जाने की इच्छा है। इस क्षेत्र में उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें लगातार प्रोत्साहन से भी एक न एक दिन अपने क्षेत्र में जाकर अपना नाम व गांव प्रदेश जिले का नाम अवश्य रोशन करेगी।मेरे माता ने भी मुझे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तो मैं आज इस मुकाम तक पहुंच चुकी हूं। विशेष कर मुझे रामदेवरा से लगाव है यहां आकर दिल व मन को असीम सुकून व शांति मिलती है । यहां भी बालिकाओं में काफी प्रतिभाएं हैं। उनके लिए भी समय व अवसर मिला तो बहुत कुछ करना चाहती हूं।