scriptमहंगाई राहत केम्प के तहत 22,218 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे | 22,218 Chief Minister Guarantee Cards handed over under inflation reli | Patrika News
जैसलमेर

महंगाई राहत केम्प के तहत 22,218 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

महंगाई राहत केम्प के तहत 22,218 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

जैसलमेरMay 04, 2023 / 07:45 pm

Deepak Vyas

महंगाई राहत केम्प के तहत 22,218 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

महंगाई राहत केम्प के तहत 22,218 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत केम्प को लेकर जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कैम्प में आमजन ने उत्साह के साथ पंजीयन करवा के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में गुरुवार शाम तक 35 महंगाई राहत कैम्प के तहत 22, 218 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गए, जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 2160, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना के तहत 2315, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 189, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत 2764, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 2840 इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 170 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1228, कामधेनू बीमा योजना के तहत 3532, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 3510 एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 3510ए मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए।
लाभार्थियों से किया संवाद
जिले में चल रहे महंगाई राहत केम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने भी अवलोकन किया एवं शिविर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। राज्य महिला अयोग की अध्यक्ष अंजना मेघवाल ने मोहनगढ़ में संचालित महंगाई राहत केम्प का अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड भी प्रदान किए। इस मौके पर सहायक आयुक्त उपनिवेशन राजेश कुमार विश्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने ग्राम पंचायत बरमसर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों से संवाद कर बताया कि राज्य सरकार ने उनके कल्याण के लिए जो 10 बजट घोषणाएं की है, उसमें वे आगे आकर योजना में अवश्य ही पंजीयन कराएं ताकि उसका लाभ उन्हें मिले।

Hindi News / Jaisalmer / महंगाई राहत केम्प के तहत 22,218 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

ट्रेंडिंग वीडियो