सात अगस्त पर विशाल पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से ही खड्डे खोदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि उस दिन केवल पौधरोपण ही किया जाए। इसके लिए जिस जिले में पौधे उपलब्ध नहीं हो तो वे पूर्व ही सूचित कर सकें। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान में हमारा लक्ष्य न केवल अधिक से अधिक पौधे लगाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि वे पौधे जीवित रहें और फल-फूल सकें।
इस कार्यक्रम में महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी। जिसमें महिला जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी/कर्मचारी, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा सहयोगिनी, राजीविका सखी, नरेगा महिला मेट, महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, स्कूल एवं कॉलेज की छात्राएंप पौधरोपण में अपना योगदान देंगी। पौधों के वृक्षारोपण के बाद उन्हें फोटो सहित राज जिओ ट्री एप पर अपलोड करें।