scriptजयपुर के पुलिस थाने में महिला के फाड़े कपड़े, लोग बनाते रहे VIDEO; बच्चों की जानकारी जुटाने पहुंची थी पीड़िता | Woman clothes torn in Jaipur police station While Seeking Information About Her Children | Patrika News
जयपुर

जयपुर के पुलिस थाने में महिला के फाड़े कपड़े, लोग बनाते रहे VIDEO; बच्चों की जानकारी जुटाने पहुंची थी पीड़िता

Jaipur News: महिला का कहना है कि पुलिस ने उसकी मदद करने की बजाय मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए।

जयपुरJan 13, 2025 / 09:26 am

Alfiya Khan

jaipur police
जयपुर। बाल कल्याण समिति के आदेश पर शेल्टर होम में करीब डेढ़ माह से रह रहे बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने करणी विहार थाने पहुंची महिला ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिस ने उसकी मदद करने की बजाय मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए।
रविवार को महिला अर्धनग्न हालत में पत्रिका कार्यालय पहुंची और पीड़ा बताई। महिला का कहना है कि पुलिस यह भी नहीं बता पा रही है कि उसके बच्चों को शेल्टर होम में क्यों रखा जा रहा है। उधर, पुलिस ने मारपीट की घटना से इनकार किया है

छलक आए आंसू

पीड़िता ने रोते हुए कहा कि वह बरसों से एक लड़की को बेटी की तरह पाल रही है। जब वह लड़की पांच साल की थी तभी उसके माता-पिता ने उसे सौंप दिया था। कहा था कि वो ही उसकी देखभाल करे और पढ़ा-लिखा बड़ा अधिकारी बनाए। अब वह लड़की 16 साल की हो गई है। उसके खुद के दो पुत्र भी हैं।
एक पांच साल का और दूसरा सात का है। पुलिस तीनों को ही 18 नवंबर को अपने साथ ले गई। जब वह थाने पहुंची तो पता चला कि बच्चे शेल्टर होम में हैं। इस पर वह शेल्टर होम पहुंची। वहां बताया कि करणी विहार थाने से ही सही जानकारी मिल सकती है। इस पर वह शनिवार शाम थाने पहुंची जहां उसके साथ अभद्रता की गई।
यह भी पढ़ें

हाइवे पर मिली युवक की अर्धनग्न लाश, हाथ-पैर टूटे और सिर कुचला; हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस

लोग वीडियो बनाते रहे

महिला का आरोप है कि वह फटे हुए कपड़ों में थाने से बाहर आई। इस दौरान लोगों ने उसकी मदद करने की बजाय वीडियो बनाए। जब पीड़िता पत्रिका कार्यालय पहुंची तो महिला रिपोर्टर ने उसे कपड़े पहनने को दिए।

चाइल्ड हेल्प लाइन ले गई बच्चों को

उधर, पुलिस का कहना है कि कॉलोनी में रहने वालों ने शिकायत की थी कि महिला ने बच्चों को जबरन घर में रखा है। इस पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम गई थी। टीम तीनों बच्चों को अपने साथ ले गई। महिला दस्तावेज दिखाकर बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन से ले जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के पुलिस थाने में महिला के फाड़े कपड़े, लोग बनाते रहे VIDEO; बच्चों की जानकारी जुटाने पहुंची थी पीड़िता

ट्रेंडिंग वीडियो