scriptREET EXAM : रीट आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, अब तक दस लाख से अधिक आए आवेदन | REET EXAM: Last date for REET application is near, more than 10 lakh applications have been received so far | Patrika News
जयपुर

REET EXAM : रीट आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, अब तक दस लाख से अधिक आए आवेदन

REET EXAM: परीक्षा का आयोजन दो पारी में किया जाएगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक होगा। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से सायं साढे पांच बजे तक होगा।

जयपुरJan 13, 2025 / 12:40 pm

rajesh dixit

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित रीट परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने का सिलसिला अभी तक जारी है। आवेदन फार्म भरने में अब केवल तीन दिन ही शेष बचे हैं। अब तक करीब दस लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
बोर्ड की ओर से इस वर्ष रीट 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

इस बार 13 लाख तक बढ़ सकता है आंकड़ा

बोर्ड की जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रीट के आवेदन फॉर्म भरने का आंकड़ा 13 लाख तक पहुंच सकता है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी तक 9 लाख 76 हजार 449 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है। ऐसे में उम्मीद है कि 16 जनवरी तक रीट के आवेदन 13 लाख तक पहुंच सकते हैं।

यह भी जानें

  • • राजस्थान में जिलों की संख्या पचास से घटाकर अब 41 कर दी गई है, ऐसे में परीक्षा केन्द्र भी इन 41 जिलों के आधार पर ही बनाए जाएंगे।
    • रीट का सेंटर परीक्षार्थी के गृह जिले में दिए जाने के पूरे प्रयास होंगे।
    • इस बार एसटीसी व बीएड कर रहे अभ्यर्थी को भी रीट देने का मौका मिलेगा।

एक ही दिन में दो पारी में होगी परीक्षा

बोर्ड का पूरा प्रयास है कि रीट परीक्षा एक ही दिन में कराई जाएगी। यह परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन दो पारी में किया जाएगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक होगा। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से सायं साढे पांच बजे तक होगा।

Hindi News / Jaipur / REET EXAM : रीट आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, अब तक दस लाख से अधिक आए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो