Rajasthan News: देखते ही देखते धरती में समा गया डंपर, हाइवे पर बन गया 25 फीट गहरा गड्ढा
जयपुर नगर ग्रेटर के जेईएन पर लगा ये आरोप
स्थानीय लोगों ने जयपुर नगर ग्रेटर के JEN राहुल अग्रवाल पर जयपुर हॉस्पिटल प्रशासन के साथ मिलकर बिना आदेश पेड़ काटने और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही राहुल अग्रवाल और जयपुर हॉस्पिटल के अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की मांग की है।अब तक चार बार पेड़ को हटाने की कोशिश
स्थानीय लोगों ने बताया कि जयपुर हॉस्पिटल की ओर से 50 साल पुराने नीम के पेड़ को अब तक चार बार हटाने की कोशिश की जा चुकी है। तेजाब डालकर दो बार पेड़ को सुखाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन, तेजाब युवक्त पुरानी मिट्टी हटाकर नई मिट्टी डालने से पेड़ को बचा लिया।राजस्थान में अब रोबोट उगाएंगे फसल, राजस्थान समेत 30 राज्यों और
केंद्र शासित प्रदेशों को मिलेगा फायदाये है पूरा मामला
बता दें कि जयपुर हॉस्पिटल के पास टोंक रोड पर वार्ड 128 में 50 साल पुराना नीम का पेड़ है। लोगों का कहना है कि जयपुर हॉस्पिटल का मालिक ढाई साल से पेड़ को हटाने की कोशिश में लगा हुआ है। पहले दो बार पेड़ को तेजाब डालकर सुखाने का प्रयास किया गया। वहीं, दो बार पेड़ काटने का दुस्साहस किया गया था। इस मामले में पूर्व में बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। तब जयपुर हॉस्पिटल के मालिक को भविष्य में पेड़ नहीं काटने के लिए पाबंद किया गया था। लेकिन, एक बार फिर पेड़ को काटने का प्रयास किया गया है।इनका कहना है
जयपुर हॉस्पिटल ने निगम के जेईएन राहुल अग्रवाल से सांठगांठ की। जिसके चलते बिना लिखित आदेश के ठेकेदार लोकेश कुछ कर्मचारियों को साथ लेकर रविवार के दिन पेड़ काटने के लिए आया था। हमारी प्रशासन से मांग है कि जयपुर नगर ग्रेटर के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ शीघ्र एवं सख्त कार्रवाई करें।सुधीर सोनी, वार्ड अध्यक्ष