scriptALERT: रीट आवेदन के लिए बचे हैं केवल कुछ दिन, दस लाख तक पहुंच सकती है आवेदनों की संख्या | Only a few days are left for REET application, the number of applications may reach one million | Patrika News
जयपुर

ALERT: रीट आवेदन के लिए बचे हैं केवल कुछ दिन, दस लाख तक पहुंच सकती है आवेदनों की संख्या

REET EXAM: राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट आयोजित की जाती है। इसके आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार रीट के आवेदनों की संख्या करीब दस लाख तक पहुंच सकती है।

जयपुरJan 10, 2025 / 09:28 am

rajesh dixit

reet exam

reet exam

जयपुर। रीट का आयोजन इस वर्ष 27 फरवरी को होगा। इसके लिए इन दिनों आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। ऐसे में रीट का आवेदन भरने वाले अंतिम तिथि का इंतजार नहीं देखें।
राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट आयोजित की जाती है। इसके आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार रीट के आवेदनों की संख्या करीब दस लाख तक पहुंच सकती है।

यह भी जानें

  • 1- राजस्थान में जिलों की संख्या पचास से घटाकर अब 41 कर दी गई है, ऐसे में परीक्षा केन्द्र भी इन 41 जिलों के आधार पर ही बनाए जाएंगे।

  • 2-रीट का सेंटर परीक्षार्थी के गृह जिले में दिए जाने के पूरे प्रयास होंगे।

  • 3-इस बार एसटीसी व बीएड कर रहे अभ्यर्थी को भी रीट देने का मौका मिलेगा।

ये हैं आपके काम की जानकारियां

1-आवेदन की तिथि: ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है।
2-वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित तिथि-19 फरवरी 2025 को
3-आवेदन शुल्क: लेवल एक के लिए-550 रुपए। लेवल दो के लिए-550 रुपए। दोनों लेवल के लिए 750 रुपए।
4-परीक्षा तिथि: 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
5-परीक्षा समय: पहली पाली: सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक–दूसरी पाली: दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक
6-नेगेटिव माकिंग- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
7-ओएमआर शीट सावधानी: ओएमआर शीट पर गड़बड़ी होने पर परीक्षा परिणाम रद्द हो सकता है।
8-फोटो नियम: आवेदन फॉर्म में लगाए गए फोटो और परीक्षा के दिन प्रस्तुत फोटो में समानता होनी चाहिए।
9-परीक्षा केंद्र: परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुँचना अनिवार्य है।
10-परीक्षा समय-दो घंटे तीस मिनट

Hindi News / Jaipur / ALERT: रीट आवेदन के लिए बचे हैं केवल कुछ दिन, दस लाख तक पहुंच सकती है आवेदनों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो