scriptState Budget: सीएम मांग रहे बजट के लिए सुझाव, सबसे पहले 16 जनवरी को कर्मचारी संगठनों की बारी | CM is asking for suggestions from you for the budget, first it will be the turn of employee organizations on 16th January | Patrika News
जयपुर

State Budget: सीएम मांग रहे बजट के लिए सुझाव, सबसे पहले 16 जनवरी को कर्मचारी संगठनों की बारी

State Budget 2025-26: राज्य बजट वर्ष 2025-26 की रूपरेखा तैयार कर रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न वर्गों के साथ 16 जनवरी से 22 जनवरी तक बजट पूर्व संवाद कर उनके सुझाव लेंगे।

जयपुरJan 13, 2025 / 09:20 pm

rajesh dixit

Rajasthan CM Bhajanlal Gift Yuva Divas more than 13,500 People will Get Appointment
जयपुर। राज्य सरकार आगामी राज्य बजट वर्ष 2025-26 की रूपरेखा तैयार कर रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न वर्गों के साथ 16 जनवरी से 22 जनवरी तक बजट पूर्व संवाद कर उनके सुझाव लेंगे। इस क्रम में 16 जनवरी को मुख्यमंत्री राज्य के कर्मचारी संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

चार लाख नौकरी देने का वादा

युवाओं को रोजगार देने तथा राजकार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुशल कार्मिकों की आवश्यकता देखते हुए राज्य सरकार ने 5 वर्षों में 4 लाख पदों पर सरकारी नियुक्तियां देने का लक्ष्य रखा है। अब तक 59 हजार से अधिक नियुक्तियां दी जा चुकी हैं तथा लगभग 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही लगभग 81 हजार पदों पर भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर भी जारी किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान: सर्दी का सितम बढ़ा रहा स्कूलों में लगातार अवकाश, जानें किस जिले में कब तक रहेंगी बच्चों की छुट्टियां

अब तक बजट में ये दी हैं सुविधाएं

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अंतरिम राज्य बजट एवं परिवर्तित राज्य बजट में कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें पदोन्नति के लिए डीपीसी के लिए 2 वर्ष की छूट, आरजीएचएस के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला एवं पुरूष कार्मिकों को अपने माता-पिता अथवा सास-ससुर में से किसी एक को चुनने का विकल्प देना, प्रतिवर्ष 30 जून को सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 1 जुलाई से एक काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ देना, ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने, पेंशनर्स को देय आउटडोर चिकित्सा सेवा की व्यय सीमा को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने तथा 1 अप्रेल, 2024 के बाद कार्मिक की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर 10 वर्षों तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन देने जैसी घोषणाएं शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / State Budget: सीएम मांग रहे बजट के लिए सुझाव, सबसे पहले 16 जनवरी को कर्मचारी संगठनों की बारी

ट्रेंडिंग वीडियो