scriptMakar Sankranti 2025: जयपुर में मकर संक्रांति के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और हवा की स्पीड, जानें | Makar Sankranti 2025 How will be the weather and air speed on Makar Sankranti in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Makar Sankranti 2025: जयपुर में मकर संक्रांति के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और हवा की स्पीड, जानें

Kite-flying-in-Jaipur: कड़ाके की ठंड के बीच भी जयपुरवासियों में पतंगबाजी का जुनून देखने को मिल रहा है। लेकिन, क्या आपको पता है कि मकर संक्रांति के दिन जयपुर का मौसम कैसा रहेगा?

जयपुरJan 13, 2025 / 01:27 pm

Anil Prajapat

Kite-flying-in-Jaipur
Kite-flying-in-Jaipur: जयपुर। मकर संक्रांति से पहले राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में बदले मौसम के कारण ठिठुरन बढ़ी हुई है। कड़ाके की ठंड के बीच भी जयपुरवासियों में पतंगबाजी का जुनून देखने को मिल रहा है। लेकिन, क्या आपको पता है कि मकर संक्रांति के दिन जयपुर का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग की मानें तो मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को सुबह के समय मौसम साफ रहेगा और कोहरा नहीं होगा। अच्छी बात ये है कि दिन में धूप खिलने की वजह से सर्दी का सितम भी कम रहेगा।
हालांकि, 14 जनवरी को जयपुर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम केंद्र ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।

यह भी पढ़ें

जयपुर के 5 KM के क्षेत्र में नहीं होगी पतंगबाजी,

ड़ाई तो होगी सख्त कार्रवाई

कैसा रहेगा हवा का मिजाज?

मौसम साफ रहने के साथ ही हवा पतंगबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। हवा की रफ्तार भी सामान्य 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। ऐसे में पतंग उड़ाने वालों परेशानी भी नही होगी। हवा की दिशा दक्षिण से पूर्व और पश्चिमी से पूर्व की ओर रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 25 जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, देखें-कौनसे जिले में कितने दिन का अवकाश

चार घंटे रहेगी पतंगबाजी पर रोक

जयपुर में चार घंटे पतंगबाजी पर रोक रहेगी। गृह विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर रोक रहेगी। इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट से सटी करीब 15 कॉलोनियों के 5 हजार घरों के लोग इस बार पतंग नहीं उड़ा सकेंगे। क्योंकि पुलिस ने इन कॉलोनियों के लोगों को पतंगबाजी नहीं करने की हिदायत दी है।

Hindi News / Jaipur / Makar Sankranti 2025: जयपुर में मकर संक्रांति के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और हवा की स्पीड, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो