मौसम विभाग की मानें तो मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को सुबह के समय मौसम साफ रहेगा और कोहरा नहीं होगा। अच्छी बात ये है कि दिन में धूप खिलने की वजह से सर्दी का सितम भी कम रहेगा।
हालांकि, 14 जनवरी को जयपुर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम केंद्र ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।
उड़ाई तो होगी सख्त कार्रवाई कैसा रहेगा हवा का मिजाज?
मौसम साफ रहने के साथ ही हवा पतंगबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। हवा की रफ्तार भी सामान्य 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। ऐसे में पतंग उड़ाने वालों परेशानी भी नही होगी। हवा की दिशा दक्षिण से पूर्व और पश्चिमी से पूर्व की ओर रहने के आसार हैं।
चार घंटे रहेगी पतंगबाजी पर रोक
जयपुर में चार घंटे पतंगबाजी पर रोक रहेगी। गृह विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर रोक रहेगी। इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट से सटी करीब 15 कॉलोनियों के 5 हजार घरों के लोग इस बार पतंग नहीं उड़ा सकेंगे। क्योंकि पुलिस ने इन कॉलोनियों के लोगों को पतंगबाजी नहीं करने की हिदायत दी है।