script… तो इस पार्टी से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे गुर्जर नेता विजय बैंसला | will contest election if BJP gives ticket Vijay Bainsla | Patrika News
जयपुर

… तो इस पार्टी से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे गुर्जर नेता विजय बैंसला

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बैसला ने कहा कि राजनीतिक रूप से समाज मजबूत होगा। तभी संसद व विधानसभा में समाज की आवाज उठ पाएगी।

जयपुरJan 03, 2023 / 02:08 pm

Santosh Trivedi

vijay_bainsla.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बैसला ने कहा कि राजनीतिक रूप से समाज मजबूत होगा। तभी संसद व विधानसभा में समाज की आवाज उठ पाएगी। राजनीति ही सौ तालों की चाबी होती है। समस्याओं के सारे ताले राजनीति से ही खुलते है। सोमवार शाम को नैनवां के डाक बंगले में पत्रिका से बात करते हुए बैसला ने कहा कि सत्ता में होंगे तो समाज के सारे कार्य स्वत ही होते चले जाएंगे। राजस्थान में दो सौ में से 75 ऐसे विधानसभा क्षेत्र एमबीसी मतदाता बाहुल्य वाले क्षेत्र हैं। इनमें 28 से 78 हजार तक मतदाता है। बाहुल्य वाले इन क्षेत्रों से समाज के व्यक्ति को ही टिकट मिले।

लोकसभा की 25 सीटों में से 12 पर एमबीसी समाज का बाहुल्य है। और हमें मिलता है एक सांसद। लोकसभा में भी राजस्थान से एमबीसी समाज के कम से कम चार सांसद चुनकर आना चाहिए। जो देश की सबसे बड़ी पंचायत में समाज की आवाज को संसद में रख पाएंगे। बैसला के साथ गुर्जर आरक्षण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भक्त, बूंदी जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण पोसवाल, देवलाल गुर्जर भी थे।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी, नए साल में राजस्थान के लोगों को मिलेगी ये नई सौगात

भाजपा टिकट देगी तो चुनाव लड़ेंगे:
बैंसला ने कहा कि पार्टी टिकट देती है तो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के बारे में पूछा तो बोले भाजपा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कर्नल साहब के साथ 2019 मे ही भाजपा ज्वाइन कर ली थी। पार्टी का जहां से आदेश मिलेगा वहां से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी मना करेगी तो चुनाव नही लड़ेंगे। विजय बैसला ने खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना की प्रशंसा करते हुए कहा कि चांदना समाज के लिए अच्छा काम कर रहे है। समाज की और से उठाए जाने वाली मांगो को पूरा कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Hindi News / Jaipur / … तो इस पार्टी से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे गुर्जर नेता विजय बैंसला

ट्रेंडिंग वीडियो