भावुक होकर पूनम ने कहा कि वह कैसे संभालेगी परिवार को, तीन बच्चों को। पूनम ने बताया कि बच्चों के एग्जाम चल रहे थे। बड़ी बेटी सिद्धी का सोमवार को ही पहला पेपर था। कहा कि उनके हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देनी चाहिए।
पूनम ने बताया कि परी के पापा ड्यूटी के बहुत पक्के थे। वह हमेशा समय पर ड्यूटी जाते थे। साथ ही बेहद ईमानदार भी थे। उन्होंने कभी किसी का गलत काम नहीं किया।
रतनलाल के भाई ने बताया कि रतनलाल का सोमवार से खास नाता था। रतनलाल का जन्म सोमवार को हुआए दिल्ली पुलिस में उनकी नौकरी भी सोमवार को ही लगी। इसके बाद उनकी शादी भी सोमवार को ही हुई थी। रतनलाल का निधन भी सोमवार को ही हुआ। हर परिस्थिति में सोमवार का व्रत रखते थे।
रतनलाल को अपनी मूंछों से विशेष प्रेम था। वह कई वर्षों से इस तरह की मूंछे रख रहे थे। ढाई वर्ष पहले पिता के निधन के समय भी रतनलाल ने मूंछे नहीं कटवाई थी। वह मूंछे हमेशा इसी तरह से ही रखते थे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां शनिवार को शेखावाटी के दौरे पर रहेंगे। जयपुर से सुबह सात बजे चलकर सुबह साढ़े नौ बजे तिहावली स्थित शहीद रतनलाल बारी के घर आयेंगे।