scriptWeather News: पलटा मौसम, आसमान से फिर बरसेगी आग, गर्मी के तेवर और होंगे तीखे | Weather Update: Western Disturbance, Heat Alert, Temperature | Patrika News
जयपुर

Weather News: पलटा मौसम, आसमान से फिर बरसेगी आग, गर्मी के तेवर और होंगे तीखे

जयपुर . राजस्थान में मौसम एक बार फिर पटल गया है। अब कुछ दिन तेज गर्मी होगी। एक बार फिर से सूर्य देव ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

जयपुरApr 24, 2022 / 02:29 pm

Anil Chauchan

Pattrika

Weather Update News

जयपुर . राजस्थान में मौसम एक बार फिर पटल गया है। अब कुछ दिन तेज गर्मी होगी। एक बार फिर से सूर्य देव ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही आज और कल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन गर्मी के तेवर तीखे रहेंगे। गर्म हवा का दबाब बनने से प्रदेश के विभिन्न इलाकों के दिन और रात के पारे में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होगी।

//?feature=oembed

 

राजधानी जयपुर में रविवार सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई है। तीखी धूप और गर्मी से सुबह से ही आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया। राजधानी जयपुर का पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
राजस्थान में पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा सबसे गर्म 43.4 डिग्री और पश्चिमी राजस्थान में फलौदी 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए। पिछलीरात के पारे की बात करें तो सबसे अधिक रात का पारा बाड़मेर का 29.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम बदलने के साथ ही एक बाद फिर से बाजार में कुलर की खरीद बढ़ गई है। मौसम विभाग का मानना है कि अभी कुछ दिन तेज गर्मी रहेगी। गर्मी के कारण लोगों को परेशानी तो हो ही रही है साथ ही उल्टी, दस्त, बुखार, जी घबराना, सिर दर्द जैसी बीमारियों के मरीज भी बढ़ गए हैं।
राजस्थान के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.0 ..23.1
भीलवाड़ा 40.2…….. 21.4
वनस्थली 41.8…………. 22.6
अलवर 39.6…………. 25.0
जयपुर 39.8……….. 25.8
पिलानी 41.0……………. 21.4
सीकर 39.0…………… 19.5
कोटा 41.6…………. 27.5
डबोक 39.0……….. 21.5
बाड़मेर 42.7……… 29.9
जैसलमेर 42.2……….. 26.0
जोधपुर 41.0………… 23.2
फलौदी 42.8…………. 31.4
बीकानेर 41.8…………. 25.2
चूरू 41.4…………… 22.0
श्रीगंगानगर 39.93……. 23.0
धौलपुर 42.6…………. 23.5
नागौर 41.3…………….. 24.4
टोंक 42.1…………….26.1
बूंदी 41.5………..25.6
अंता 42.0………… 20.1
चित्तोडगढ़़ 40.3………. 19.1
डूंगरपुर 42.3………… 23.9
संगरिया 39.2……….. 19.6
जालौर 42.2………. 26.7
सिरोही 40.9…………. 29.0
सवाई माधोपुर 41.9
फतेहपुर 41.2
करौली 42.1…………. 20.4
बांसवाड़ा 43.4………… 26.9

Hindi News / Jaipur / Weather News: पलटा मौसम, आसमान से फिर बरसेगी आग, गर्मी के तेवर और होंगे तीखे

ट्रेंडिंग वीडियो