scriptWeather Update : मानसून पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश | Weather Update Today IMD Monsoon Yellow Alert Rajasthan 10 districts will be Drizzling Rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मानसून पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश

IMD Monsoon Prediction : मौसम विभाग का आज का अलर्ट है कि राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो रहा है। राजस्थान के इन 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

जयपुरAug 19, 2023 / 10:17 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_1.jpg

Weather Alert

IMD monsoon Update : राजस्थान में आज का मौसम कैसा होगा। तो राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट बदला है। मानसून करीब करीब राजस्थान में फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग के 9 बजे के जारी रपट के अनुसार, जयपुर, दौसा, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। जयपुर में आज हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। देर रात जयपुर के मौसम ने करवट बदली। और रात से सुबह 10 बजे तक लगातार कभी तेज बारिश तो कभी बूंदाबांदी हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जयपुर का मौसम आज सुहावना बन रहेगा। बीच में कभी भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवाओं की गति आज कुछ कम है।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1692740570542903452?ref_src=twsrc%5Etfw


हरियाली तीज पर जयपुर का मौसम खुशनुमा

जयपुर में हरियाली तीज का त्योहार जमकर मनाया जा रहा है। खुशनुमा मौसम हरियाली तीज के त्योहार में सोने में सुहागा बना दिया है। वैसे मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में बादल छाए रहेंगे। यह बादल बरसते रहेंगे। जयपुर का तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस बरकरार रहेगा। जयपुर में नमी 54 फीसद के करीब रहेगी। हवा की स्पीड 5.34 प्रति घंटा के ऊपर नीचे रहेगी।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, 19-22 अगस्त के बीच इन शहरों में होगी झमाझम बारिश

राजस्थान में 20-21 अगस्त का मौसम अलर्ट

मौसम विभाग केंद्र जयपुर की Prediction के अनुसार 20 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में 20-21 अगस्त को छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्य बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों की राय

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून ट्रफ लाइन अभी हिमालय के तलहटी में मौजूद है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में Cyclonic circulation बना हुआ है। जल्द ही कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Weather Alert : मौसम विभाग का नया अपडेट, आने वाले 12 घंटों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मानसून पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो