हरियाली तीज पर जयपुर का मौसम खुशनुमा
जयपुर में हरियाली तीज का त्योहार जमकर मनाया जा रहा है। खुशनुमा मौसम हरियाली तीज के त्योहार में सोने में सुहागा बना दिया है। वैसे मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में बादल छाए रहेंगे। यह बादल बरसते रहेंगे। जयपुर का तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस बरकरार रहेगा। जयपुर में नमी 54 फीसद के करीब रहेगी। हवा की स्पीड 5.34 प्रति घंटा के ऊपर नीचे रहेगी।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, 19-22 अगस्त के बीच इन शहरों में होगी झमाझम बारिश
राजस्थान में 20-21 अगस्त का मौसम अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की Prediction के अनुसार 20 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में 20-21 अगस्त को छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्य बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों की राय
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून ट्रफ लाइन अभी हिमालय के तलहटी में मौजूद है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में Cyclonic circulation बना हुआ है। जल्द ही कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Weather Alert : मौसम विभाग का नया अपडेट, आने वाले 12 घंटों में झमाझम बारिश का अलर्ट