scriptघातक बिपरजॉय तूफान आ रहा, पीएम मोदी ने ली बैठक, 14 – 15 जून को स्कूलों की छुट्टी कर दी सरकार ने, 5 दर्जन ट्रेने कैंसिल.. पीएम खुद नजर रख रहे | Weather Update : PM Modi's Review Meeting On Biporjoy Cyclone, Storm | Patrika News
जयपुर

घातक बिपरजॉय तूफान आ रहा, पीएम मोदी ने ली बैठक, 14 – 15 जून को स्कूलों की छुट्टी कर दी सरकार ने, 5 दर्जन ट्रेने कैंसिल.. पीएम खुद नजर रख रहे

इस बारिश के दौरान करीब पचास किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से आंधी ओर ओले गिर सकते हैं। हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं।

जयपुरJun 13, 2023 / 08:30 am

JAYANT SHARMA

Weather Update : प्रदेश में सक्रिय हुआ ये चार सिस्टम, अगले 24 घंटे में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी

Weather Update : प्रदेश में सक्रिय हुआ ये चार सिस्टम, अगले 24 घंटे में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी

Biporjoy Cyclone, Storm Effect On Rajasthan: बिपरजॉय तूफान तेजी से बढ़ रहा है। गुजरात और आसपास के राज्यों में तो हालात चिंतानजक होते जा रहे हैं। गुजरात में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। आज सवेरे तक पोरबंदर से करीब तीन सौ पचास किलोमीटर से भी ज्यादा दूर था बिपरजॉय तूफान…..। लेकिन समुद्र में इसका असर देखने को मिलने लगा है। कांडला इलाके को खाली करा दिया गया है गुजरात में और हालात ऐसे हैं कि पीएम ने समीक्षा बैठक ली है और हालात जाने हैं।
इस बीच गुजरात के अलावा अन्य राज्यों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। गुजरात में बुधवार और गुरुवार यानि 14 और 15 जून को राजकोट में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम के कारण अन्य राज्यों से आने वाली और गुजरात से होकर गुजरने वाली करीब 67 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
अब बात राजस्थान की करें तो राजस्थान में गुजरात की तरह हालात नहीं रहेंगे लेकिन उसके बाद भी हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं। अब तूफान के कारण अब कल यानि चौदह जून से करीब सात दिन के लिए आंधी अंधड़ और बारिश का दौर प्रदेश के अधिकतर जिलों में रहने वाला है। सोलह और 17 जून को बीकानेर और जोधपुर जिले मंे भारी बारिश हो सकती है।
यह बारिश मानूसन के दौरान होने वाली बारिश की तुलना में भी ज्यादा देर तक हो सकती है। इस बारिश के दौरान करीब पचास किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से आंधी ओर ओले गिर सकते हैं। हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं।
https://youtu.be/3CG4AdWq6a0

Hindi News / Jaipur / घातक बिपरजॉय तूफान आ रहा, पीएम मोदी ने ली बैठक, 14 – 15 जून को स्कूलों की छुट्टी कर दी सरकार ने, 5 दर्जन ट्रेने कैंसिल.. पीएम खुद नजर रख रहे

ट्रेंडिंग वीडियो