scriptWeather Update : मौसम विभाग का तीन घंटे में 16 जिलों में झमाझम बारिश का नया मानसून अलर्ट, आकाशीय बिजली की चेतावनी | Weather New Monsoon Alert in 3 Hours Rajasthan 16 Districts Lorrential Rain Lightning Alert IMD Weather Update | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का तीन घंटे में 16 जिलों में झमाझम बारिश का नया मानसून अलर्ट, आकाशीय बिजली की चेतावनी

Weather Update : मौसम विभाग के अभी-अभी आए अपडेट के अनुसार, राजस्थान के 16 जिलों में तीन घंटे के अंदर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विभाग का इन जिलों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट है।

जयपुरAug 20, 2023 / 02:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_update_1.jpg

Weather Update

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के नए अपडेट में बताया गया कि राजस्थान के 16 जिलों में तीन घंटे के अंदर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही इन जिलों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली का भी अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर ने अपने 1 बजे के Prediction में कहा कि राजस्थान के जयपुर, दौसा, करौली, चूरू, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां कोटा, बूंदी, अजमेर, नागौर, पाली, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। आने वाली 21 अगस्त से 23 अगस्त के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस येलो अलर्ट के तहत 21 अगस्त को 13 जिलों में, 22 अगस्त को 11 जिलों में झमाझम बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञानियों की सलाह

मौसम विज्ञानियों के अनुसार,बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़ता हुआ छत्तीसगढ़ तक आ गया है। ये सिस्टम अब धीरे-धीरे नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में भी बदलाव हुआ है। ये नॉर्थ दिशा से थोड़ी खिसक कर दक्षिण की तरफ आ गई। ये वर्तमान में गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर से होकर लो-प्रेशर एरिया वाले हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मानसून पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश

राजस्थान में अभी तक 24 फीसदी अधिक बारिश

राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार अब तक सामान्य से 24 फीसदी बरसात ज्यादा हो चुकी है। 1 जून से 20 अगस्त तक राज्य में 397.9MM बारिश हो चुकी है। वैसे इस समयकाल में औसत बारिश 321.4MM होती है।

यह भी पढ़ें – weather update e : मौसम विभाग का मानसून अलर्ट, इन जिलों में 3 दिन होगी झमाझम बारिश, वज्रपात संग मेघ गरजेंगे

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1693164963609944219?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का तीन घंटे में 16 जिलों में झमाझम बारिश का नया मानसून अलर्ट, आकाशीय बिजली की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो