scriptWeather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, तीन घंटे में इन सात जिलों में होगी भारी बारिश | Weather Latest Update Today There will be torrential rain in these seven districts in three hours Weather Alert Weather Forecast IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, तीन घंटे में इन सात जिलों में होगी भारी बारिश

Weather Latest Update Today : मौसम विभाग का Prediction है कि आज राजस्थान के सात जिलों में तीन घंटों के अंदर बारिश होगी। जयपुर में कैसा रहेगा मौसम का हाल जानें?

जयपुरAug 03, 2023 / 10:31 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_update_12.jpg

Weather Latest Update Today

Weather Update : मानसून राजस्थान में अभी बरकरार है। मौसम विभाग ने आज Weather Latest Update Today जारी की है। राजस्थान के कई जिलों में आज भी बारिश की भविष्यवाणी जारी की गई। है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में बने नए डिप्रेशन के चलते पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना। है। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि राजस्थान के सात जिलों में तीन घंटों के अंदर बारिश होगी। इन जिलों में बांसवाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, झालावाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही कहीं – कहीं बिजली गिरने का भी अलर्ट है। और एक दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है। सावधानी बरतें।

जयपुर में आज मौसम खुशनुमा है। ठंड़ी हवाएं चल रही हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। सूरज चमकने की असफल कोशिश कर रहा है। संभावना है कि जयपुर में किसी भी वक्त झमाझम बारिश हो जाएगी। बस थोड़ा इंतजार कीजिए।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1686912869760466946?ref_src=twsrc%5Etfw


पूर्वी राजस्‍थान में तीन-चार अगस्त को बारिश की गतिविधियां होगी तेज

मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक बेहद गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है। जिसके आज पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ने का अनुमान है। इस तंत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्‍थान में तीन-चार अगस्त को बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें – IMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट, 1 अगस्त से 5 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, सिर्फ कुछ घंटे हैं बाकी

मौसम विभाग का नया अपडेट

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में पांच अगस्त को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पांच अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।

बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी

बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी है। पिछले 24 घंटे में 3 सेमी जलस्तर बढ़ा है। बांध का जलस्तर 313.98 आरएल मीटर हो गया है। त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 3 मीटर पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : पूर्वी राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय, 2 अगस्त को इन 4 जिलों में भारी बारिश का मौसम अलर्ट

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, तीन घंटे में इन सात जिलों में होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो