scriptपहाड़ों में बर्फबारी,मैदानों में कंपकंपी | weather in rajasthan,weather in jaipur | Patrika News
जयपुर

पहाड़ों में बर्फबारी,मैदानों में कंपकंपी

सीकर के फतेहपुर में जमाव बिंदू के करीब पहुंचा बीती रात पाराजयपुर मे हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर शहर के बाहरी इलाकों में छाया कोहरागलन और ठिठुरन से आमजन बेहाल

जयपुरDec 18, 2019 / 10:34 am

anand yadav

Weather alert in rajasthan

rajasthan weather update today

जयपुर। प्रदेशभर में आज भी हाड़कंपाने वाली सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। मैदानी इलाकों में गलन और ठिठुरन से आमजन पस्त है वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के असर से अगले दो तीन दिन और सर्दी के तेवर तीखे रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर पश्चिमी विक्षोभ के असर से और बढ़ने वाला है जिसके कारण अगले दो तीन दिन और प्रदेशवासियों को सर्दी के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ेगा।
दूसरी तरफ बीती रात प्रदेश के कई इलाकों में रात के तापमान में तीन चार डिग्री तक हुई गिरावट के कारण भीषण सर्दी का असर रहा। सीकर के फतेहपुर में बीती रात पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में भी सर्दी के तेवर बीती रात तीखे रहे। दिन में खिली धूप के बावजूद भी सर्दी और गलन से शहरवासियों को राहत नहीं मिली। आज सुबह सात बजे शहर का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ वहीं शहर के बाहरी इलाकों में आज सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन तेज रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने पर मौसम का मिजाज ठंडा रहने की संभावना है।

दस जिलों में छाया घना कोहरा
बीती रात से लेकर आज सुबह तक प्रदेश के 10 जिलों में घना कोहराया छाया। कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज सुबह तक श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, सवाई माधोपुर, कोटा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, वनस्थली और टोंक में घने कोहरे का असर रहा।
बीती रात पारा भी ठिठुरा
माउंट आबू— 1.4
फतेहपुर— 1.0
पिलानी — 4.1
श्रीगंगानगर— 4.2
कोटा— 5.1
जयपुर— 5.6
डबोक— 6.2
चूरू — 6.3
जैसलमेर— 6.8
अजमेर— 7.2
जोधपुर— 8.2
बाड़मेर— 8.5
— न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

Hindi News / Jaipur / पहाड़ों में बर्फबारी,मैदानों में कंपकंपी

ट्रेंडिंग वीडियो