जैसलमेर जिले के सम स्थित मखमली धोरों पर बीती रात तेज आंधी ने सितम ढाहाया। आंधी में सम सेंडयून्स स्थित रिसोर्टस के टेंट उड़ गए। जिससे रिसोर्ट संचालको को काफी नुकसान हुआ है। बवंडर इतना तेज था कि टेंट की छतों के साथ-साथ फर्नीचर व वहां रखे फ्रीज भी चपेट में आ गए। गनीमत रही कि रिसोर्ट संचालकों की सजगता से केम्पों में रुके पर्यटकों को सही सलामत पक्के रिसॉट्र्स में पहुंचा दिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई।
कोटा में फिर बस्तियां हुई जलमग्न
तेज बारिश व मध्यप्रदेश से पानी की आवक ज्यादा होने से चम्बल के चारों बांधों के गेट मंगलवार को एक बार फिर खोलने पड़े। गांधीसागर बांध के 8, राणाप्रताप सागर बांध के 9, जवाहरसागर व कोटा बैराज के 11 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। बांधों के गेट खोलने के साथ ही एक बार फिर कोटा बैराज ने अलर्ट जारी कर दिया। चम्बल में उफनता पानी फिर से निचली बस्तियों की चौखट पार गया गया। पानी को बढ़ते देख बस्तियों के लोग फिर घबरा गए हैं। कोटा में कुन्हाड़ी की बापू बस्ती व नयापुरा की हरिजन बस्ती में दो-दो फीट पानी भर गया। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावचेत रहने के निर्देश दिए हैं। वहं रावतभाटा में चुलिया फाल पर पानी की चादर चल गई। वहीं चामला पुलिया के नीचे से पानी बहना शुरू हो गया। गौरतलब है कि गांधीसागर व राणाप्रताप सागर बांधों के रविवार को सभी गेट बंद कर दिए थे, सिर्फ कोटा बैराज का एक गेट खुला था, लेकिन मंगलवार को फिर पानी की आवक होने से गेट खोलने पड़े।
बीसलपुर बांध में पानी की निकासी हुई कम
बीते डेढ़ महीने से छलक रहे बीसलपुर डेम से बनास नदी में छोड़े जा रहे पानी की निकासी कम होने लगी है। हालांकि अब भी डेम का एक गेट खुला है लेकिन बीते 24 घंटे में सहायक नदियों से पानी की आवक कम होने के बाद बीती रात डेम के आधा मीटर उंचाई तक खुले एक गेट को अब आधे से भी कम कर दिया गया है। वहीं पानी की निकासी महज 1500 क्यूसेक ही रह गई है। हालांकि त्रिवेणी में पानी का बहाव 1.80 मीटर उंचाई पर रहा है जिसके कारण डेम में पानी की आवक धीमी रफ्तार से लेकिन लगातार बनी हुई है। बीसलपुर डेम कंट्रोल रूम के अनुसार बीती रात आधा मीटर उंचाई तक खुले एक गेट की उंचाई घटाकर .25 मीटर कर दी गई है और तीन हजार क्यूसेक से घटकर अब पानी की निकासी 1502 क्यूसेक ही रह गई है। गंभीरी,खारी,डाई और भेड़च नदियों से त्रिवेणी में पानी की आवक अब कम हो गई है। हालांकि त्रिवेणी में अब भी पानी का बहाव 1.80 मीटर उंचाई तक बना हुआ है।