बीते 24 घंटे में राजस्थान का सबसे गर्म शहर चूरू रहा
बीते 24 घंटे में राजस्थान का सबसे गर्म शहर चूरू रहा। यह पर अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। इसके साथ जयपुर, अलवर, कोटा, बाड़मेर, चूरू, बीकानेर, फलौदी, धौलपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम अलर्ट, सितम्बर में लौटेगा मानसून, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश
राजस्थान अभी तक 10 फीसदी अधिक बरसात
राजस्थान में अभी तक मानसून से प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 2 सितम्बर तक औसत बारिश 380 M.M. होती है, लेकिन इस सीजन अब तक 416.3 M.M. बारिश हो चुकी है।
बांधों और जलाशयों में घट रहा है पानी
बारिश नहीं होने से बांधों और जलाशयों में पानी का स्तर घटने लगा है। जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में इस साल मानसून की शुरूआत में पानी की जबरदस्त आवक से बांध छलकने लगा था। आगाज अच्छा होने के बावजूद अगस्त में मानसून सुस्त पड़ने पर बांध में भी पानी की आवक रफ्तार धीमी पड़ गई है। दूसरी तरफ तीनों जिलों में रोजाना जलापूर्ति और वाष्पीकरण के चलते बांध के जलस्तर में रोजाना एक सेंटीमीटर तक गेज कम होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें –
Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम अलर्ट, 6-7 सितम्बर को एक्टिव होगा नया मानसूनी सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश