scriptWeather Update : मौसम अलर्ट, 6-7 सितम्बर को एक्टिव होगा नया मानसूनी सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश | Weather Alert 6-7 September New Monsoon Systems active IMD Weather Update Rajasthan these districts torrential rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम अलर्ट, 6-7 सितम्बर को एक्टिव होगा नया मानसूनी सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि मानसून राजस्थान में दोबारा सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से राजस्थान के 18 जिलों में 6-7 सितम्बर को झमाझम बारिश होगी।

जयपुरSep 03, 2023 / 04:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_1.jpg

Weather Update

Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। मौसम विभाग का अलर्ट है कि सितंबर माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के क्षेत्र बनने से राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून पुन: सक्रिय होने की संभावना है। वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिस वजह से पूर्वी राजस्थान में दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ बदल के गरजने के आसार भी हैं। मौसम अलर्ट है कि राजस्थान के 18 जिलों में 6-7 सितम्बर को हल्की बारिश होगी। ये सभी जिले पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर संभाग से आते हैं। साथ ही Weather Prediction है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 8-9 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।


बीते 24 घंटे में राजस्थान का सबसे गर्म शहर चूरू रहा

बीते 24 घंटे में राजस्थान का सबसे गर्म शहर चूरू रहा। यह पर अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। इसके साथ जयपुर, अलवर, कोटा, बाड़मेर, चूरू, बीकानेर, फलौदी, धौलपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम अलर्ट, सितम्बर में लौटेगा मानसून, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश

राजस्थान अभी तक 10 फीसदी अधिक बरसात

राजस्थान में अभी तक मानसून से प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 2 सितम्बर तक औसत बारिश 380 M.M. होती है, लेकिन इस सीजन अब तक 416.3 M.M. बारिश हो चुकी है।

बांधों और जलाशयों में घट रहा है पानी

बारिश नहीं होने से बांधों और जलाशयों में पानी का स्तर घटने लगा है। जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में इस साल मानसून की शुरूआत में पानी की जबरदस्त आवक से बांध छलकने लगा था। आगाज अच्छा होने के बावजूद अगस्त में मानसून सुस्त पड़ने पर बांध में भी पानी की आवक रफ्तार धीमी पड़ गई है। दूसरी तरफ तीनों जिलों में रोजाना जलापूर्ति और वाष्पीकरण के चलते बांध के जलस्तर में रोजाना एक सेंटीमीटर तक गेज कम होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम अलर्ट, 6-7 सितम्बर को एक्टिव होगा नया मानसूनी सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो