scriptवसुंधरा राजे का ‘भाभी’ के निधन पर झलका दर्द, बोलीं- ‘परिवार के लिए अपूरणीय क्षति’ | Vasundhara Raje expressed pain over the death of her sister-in-law Jyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje passes away | Patrika News
जयपुर

वसुंधरा राजे का ‘भाभी’ के निधन पर झलका दर्द, बोलीं- ‘परिवार के लिए अपूरणीय क्षति’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी भाभी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर पहली प्रतिक्रिया दी है।

जयपुरMay 15, 2024 / 02:27 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी भाभी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर लिखा कि ‘राजमाता साहब ग्वालियर, माधवी राजे जी का परलोक गमन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है’।
राजे परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया। माधवी राजे ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि अंतिम समय वो एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर थीं। जानकारी के मुताबिक माधवी राजे का अंतिम संस्कार कल गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होगा। ऐसे में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी ग्वालियर जाकर अपनी भाभी के अंतिम दर्शन करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने संभावित तौर पर जा सकती है।मसमस

सीएम भजनलाल ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर शोक जताया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि ‘केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माँ एवं ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता श्रीमती माधवीराजे सिंधिया जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’
यह भी पढ़ें

Bhairon Singh Shekhawat: पत्नी से 10 रुपए लेकर निकले ये नेता, बन गए ‘राजस्थान के CM’

कौन हैं माधवी राजे?

वसुंधरा राजे की भाभी माधवी राजे दरअसल नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती थीं। उनके शाही परिवार का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। माधवी राजे के पिता जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। माधवी राजे को ‘प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी’ के नाम से भी जाना जाता है। 1966 में नेपाल राजघराने की राजकुमारी माधवी राजे की ग्वालियर रियासत के अंतिम शासक महाराजा जीवाजी राव सिंधिया के पुत्र माधवराव सिंधिया के साथ शादी हुई थी।

Hindi News / Jaipur / वसुंधरा राजे का ‘भाभी’ के निधन पर झलका दर्द, बोलीं- ‘परिवार के लिए अपूरणीय क्षति’

ट्रेंडिंग वीडियो