राजे परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया। माधवी राजे ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि अंतिम समय वो एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर थीं। जानकारी के मुताबिक माधवी राजे का अंतिम संस्कार कल गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होगा। ऐसे में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी ग्वालियर जाकर अपनी भाभी के अंतिम दर्शन करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने संभावित तौर पर जा सकती है।मसमस
सीएम भजनलाल ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर शोक जताया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि ‘केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माँ एवं ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता श्रीमती माधवीराजे सिंधिया जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’
कौन हैं माधवी राजे?
वसुंधरा राजे की भाभी माधवी राजे दरअसल नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती थीं। उनके शाही परिवार का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। माधवी राजे के पिता जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। माधवी राजे को ‘प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी’ के नाम से भी जाना जाता है। 1966 में नेपाल राजघराने की राजकुमारी माधवी राजे की ग्वालियर रियासत के अंतिम शासक महाराजा जीवाजी राव सिंधिया के पुत्र माधवराव सिंधिया के साथ शादी हुई थी।