scriptJaipur News: युवाओं को गंजेड़ी बना रहे नशे के सौदागर, नेटवर्क इतना जबरदस्त, कार्रवाई की पहले ही लग जाती है भनक | chomu Drug dealers turning youth into addicts the network is so strong the action can be sensed advance | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: युवाओं को गंजेड़ी बना रहे नशे के सौदागर, नेटवर्क इतना जबरदस्त, कार्रवाई की पहले ही लग जाती है भनक

Chomu News: स्मैक बेचने वालों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि उनको पुलिस कार्रवाई का पहले ही पता चल जाता है और वे बच निकलते हैं।

जयपुरJan 06, 2025 / 12:07 pm

Alfiya Khan

Drug dealers in jaipur

file photo

Chomu News: कालवाड़। कालवाड़ सहित आसपास के क्षेत्र में नशे के सौदागरों को पकड़ने का भले ही पुलिस प्रयास कर रही होगी लेकिन स्मैक बेचने वालों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि उनको पुलिस कार्रवाई का पहले ही पता चल जाता है और वे बच निकलते हैं। ऐसे में पिछले दो दिनों में पुलिस एक भी स्मैक बेचने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई।
यह जरूर है कि कालवाड़ में स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थ बेचने वाले और खरीदने वालों ने अपने ठिकानों को जरूर बदल लिया है। ऐसे में कालवाड़ में जहां नशा बिकता है, वहां दो दिन से कोई दिखाई नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े जाने के डर से स्मैक बेचने वाले अपने एजेंटों को आसपास या फिर कालवाड़ में ही किसी गुप्त जगह और नदी क्षेत्र में सप्लाई दे रहे हैं।
जहां नशेड़ी नशे की सामग्री खरीद कर 300 से 500 रुपए की पुड़िया फूंक रहे हैं। लेकिन पुलिस इन तक नहीं पहुंच पा रही है। नशे की गिरफ्त में आए युवाओं के बेबस परिजन पुलिस और भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि कैसे भी नशे का कारोबार बंद हो और युवा इससे बच सकें।
यह भी पढ़ें

दिल्ली की तर्ज पर सट्टे का गढ़ बन रहा राजस्थान, बड़े सटोरिए ‘महालक्ष्मी और दिल्ली दरबार’ के नाम से चला रहे खुद का मटका

स्मैक जैसे नशे की जड़ बन चुके कालवाड़ और कालवाड़ रोड से दूर-दूर से नशे के सौदागर स्मैक आदि खरीदने आते हैं। बताया जाता है कि यहां चौमूं, सामोद, हिंगोनियां, जालसू क्षेत्र के गांवों से कालवाड़ क्षेत्र में आकर नशा खरीदकर ले जाते हैं। पुलिस अगर गंभीरता से बिना किसी सूचना लीक के इसकी बारीकी से जांच करें तो नशे पर अंकुश लग सकता है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: युवाओं को गंजेड़ी बना रहे नशे के सौदागर, नेटवर्क इतना जबरदस्त, कार्रवाई की पहले ही लग जाती है भनक

ट्रेंडिंग वीडियो