रैली पर विशेषज्ञों ने उठाए सवाल
वहीं ट्रंप के निजी चिकित्सक डॉ. सीन कॉनले ने राष्ट्रपति की स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति दूसरों के लिए संक्रामक नहीं हैं। गौरतलब है कि ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरी बहस को रद्द कर दिया था। कोविड से लड़ाई जीतने के बाद उनकी यह पहली रैली रही, जिसके लिए वह सोमवार को फ्लोरिडा के लिए बिना मास्क के ही रवाना हो गए। दूसरी ओर इन चुनाव सभाओं पर विशेषज्ञ सवाल खड़े कर रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि यह रैलियों के लिए सबसे खराब समय है।