शिक्षा संकुल के पीछे वाले गेट के पास एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव के नजदीक ही स्कूटी भी खड़ी मिली।
जयपुर•Nov 06, 2017 / 06:51 pm•
पुनीत कुमार
सोमवार सुबह जयपुर शिक्षा संकुल परिसर में एक अज्ञात का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि वहीं मृतक के पास ही एक लावारिस स्कूटी भी खड़ी मिली। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर उसे अस्पताल में रखवाया। मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं पुलिस ने व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की संभावना जताई गई। जहां मृतक का शरीर नीला पड़ा हुआ था। उधर इस घटना के बाद शिक्षा संकुल की सुरक्षा व्यवस्था
Hindi News / Jaipur / शिक्षा परिसर में अज्ञात का शव मिलने से सनसनी, शव के पास इस हाल में खड़ी मिली स्कूटी