इधर, कोर्ट रूम के बाहर वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई बार पुलिस और वकीलों के बीच माहौल गरमाया। हालात यह हो गए कि अदालत की सुनवाई बंद कमरे में करनी पड़ी। बता दें कि दोपहर एक बजकर 23 मिनट पर भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच चारों आरोपी मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी, मोहसिन आसिफ को पुलिस कलेक्ट्रेट स्थित कोर्ट में लेकर पहुंची। हालांकि उस समय कोर्ट में लंच का वक्त था, ऐसे में जज दोपहर दो बजे पहुंचे और उसके बाद सुनवाई हुई।
केवल केस से जुड़े पक्षकार रहे कोर्टरूम में मौजूद
कोर्टरूम में सुनवाई से पहले बड़ी संख्या में वकील और अन्य लोग जमा हो गए थे। इस दौरान जब जज कोर्टरूम में पहुंचे तो उन्होंने आदेश दिया कि कोर्ट रूम में आरोपियों के साथ ही एनआईए के अधिकारी और संबंधित अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। ऐसे में सभी को कोर्टरूम से बाहर निकाला गया। जिसके बाद सुनवाई शुरू हुई।
वकीलों ने ये लगाए नारे
कोर्ट में वकीलों ने जय श्री राम, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, राजस्थान पुलिस एनकाउंटर करो जैसे नारे लगाए। करीब ढाई घंटे तक जमकर नारेबाजी हुई। ऐसे में एनआईए तय रास्ते की बजाय कोर्टरूम में दूसरे रास्ते से ले आई। जिस ओर पुलिस को जाब्ता तैनात किया गया था, उसी ओर वकीलों की भीड़ मौजूद थी। इन हालातों को देखते हुए पुलिस टीम आरोपियों को दूसरे गेट से लेकर तीसरी मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम में ले गई।