कटे होठ और तालू वाले बच्चों का पता लगाने के लिए जिले भर के स्कूलों में स्क्रीनिंग करवाई गई। इसमें 498 बच्चे मिले। इनमें 49 से अधिक बच्चों की उपचार के लिए मंगलवार को जांच कर पांच का चयन सर्जरी के लिए किया गया। जांच करने वाले प्लास्टिक सर्जन डॉ. नीरज मित्तल और एनजीओ स्माइल ट्रेन के पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इन बच्चों की सर्जरी कर मुस्कान और साफ आवाज का तोहफा दिया जाएगा। हनुमानगढ़ रोड पर बहल हॉस्पीटल में बच्चों की जांच के दौरान कलक्टर स्वामी, प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक जुईकर और डॉ. मुकेश मेहता भी मौजूद रहे। स्वामी ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाए और उनका हालचाल पूछा।
चार माह पहले स्वस्थ गंगानगर मिशन की शुरुआत हुई तो जिले भर में दो लाख स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें 7500 बच्चे नेत्र रोग से पीड़ित मिले। कुछ बच्चे तो ऐसे थे जिनकी एक आंख की रोशनी खत्म हो चुकी थी और दूसरी आंख इतनी कमजोर हो चुकी थी माइनस 12 का चश्मा भी काम नहीं कर रहा था। मिशन दृष्टि के तहत इन बच्चों की आंखों का अब ऑपरेशन करवाया जाएगा। दांतों संबंधित बीमारियों से पीड़ित मिले 7500 बच्चों में से 6 हजार का उपचार मिशन मुस्कान में हो चुका है। इनके अलावा 1500 बच्चे कान संबंधी बीमारियों से पीड़ित मिले। मिशन आवाज के तहत इन सभी का उपचार चल रहा है।
शारीरिक व्याधियों से पीड़ित बच्चों के लिए स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में प्री काउंसलिंग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में चयनित बच्चों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के लिए आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। मिशन के तहत 3 मार्च को सादुलशहर सीएचसीए 8 मार्च को श्रीकरणपुर, 10 मार्च को पदमपुर, 14 मार्च को रायसिंहनगर और अनूपगढ़, 17 मार्च को अनूपगढ़ और घड़साना तथा 21 मार्च को सूरतगढ़ सीएचसी में प्री काउंसलिंग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।