माल वाहक वाहनों का परकोटा, संसार चन्द्र रोड़, एम.आई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड में प्रदेश प्रतिबन्ध रहेगा। एम.आई. रोड, अशोका मार्ग पर वन-वे को आवश्यकतानुसार 12 बजे तक लागू किया जा सकता है। जौहरी बाजार, हवामहल, रामगंज, त्रिपोलिया, चौडा रास्ता, किशानपोल, गणगौरी व चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। चांदपोल गेट से रामगंज चौपड़, छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट व बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक एक तरफ की सड़क पैदल जाने वाले लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।
रोशनी देखने वालों के लिए परकोटे में प्रवेश व निकास
अजमेरी गेट: इस गेट से प्रवेश करने वाले हल्के वाहन किशनपोल बाजार से छोटी चौपड़ पहुंच कर चांदपोल बाजार, संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड़ होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगे। एवं त्रिपोलिया बाजार रोड़ मिडीयन के दाहिनी तरफ से त्रिपोलिया टी. पाईन्ट, चौड़ा रास्ता, न्यूगेट से रामनिवास बाग व मान प्रकाश स्लिप लेन से टोंक रोड एवं जेएलएन मार्ग से होकर यातायात अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे।
सांगानेरी गेट: इस गेट से प्रवेश करने वाले वाहन जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, न्यूगेट से रामनिवास बाग से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। घाटगेट: इस गेट से प्रवेश करने वाले हल्के वाहन घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़, चार दरवाजा एवं सूरजपोल गेट से अपने गन्तव्य स्थान की तरफ जा सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
परकोटे में रोशनी देखने आने वाले देशी/विदेशी पर्यटक, शहरवासियों के वाहनो की पार्किंग जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग, रामलीला मैदान में की जाएगी। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।