टायर चोरी करने वाला गिरोह इस तरह की वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुका है। मांग्यावास में ही एक पुलिस अधिकारी की कार के भी चोर टायर खोल ले गए थे और उनकी गाड़ी को पत्थरों में टिका कर रख गए थे। हालांकि अभी तक पुलिस टायर चोर गिरोह को पकड़ नहीं पाई है।
शहर में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से टायर चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह गाड़ी को पत्थरों पर टिकाकर चारों टायर खोलकर चुरा लेता है।
जयपुर•Aug 13, 2023 / 10:08 pm•
Lalit Tiwari
घर के बाहर खड़ी गाड़ी को ईट पर टिका कर खोल ले गए टायर
Hindi News / Jaipur / घर के बाहर खड़ी गाड़ी को ईट पर टिका कर खोल ले गए टायर