मुख्यमंत्री मंगलवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में संविधान संरक्षण मंच की ओर से ‘संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय में प्रतिबद्धता’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान लोकतंत्र की नींव है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसे कोई नहीं बदल सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव में हराने का काम किया। डॉ. अंबेडकर व दीनदयाल उपाध्याय दोनों अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को आगे लाना चाहते थे, इस मामले में दोनों के समान विचार थे। कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सरकार बदलने का काम किया, इंदिरा गांधी से लेकर आज राहुल गांधी तक गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं और हमने जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं।
मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर 1150 रुपए की है, जो जल्द खाते में पहुंचेगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी लोकतंत्र को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।
हम संविधान के प्रति संकल्पित, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को संगोष्ठी में शामिल होने से पहले आयोजन स्थल पर संविधान की प्रति हाथ में लेकर उसके प्रति संकल्प जाहिर करते हुए।