scriptअनोखा मामला, ‘पॉपकॉर्न‘ चोरी का केस दर्ज, मालिक ने पोस्टर लगाए… तलाश करने वाले को एक लाख का इनाम | Thieves stole the dog from outside the house, reward of one lakh to the finder | Patrika News
जयपुर

अनोखा मामला, ‘पॉपकॉर्न‘ चोरी का केस दर्ज, मालिक ने पोस्टर लगाए… तलाश करने वाले को एक लाख का इनाम

Jaipur News: मामला जयपुर के मालवीय नगर थाने में दर्ज किया गया है।

जयपुरAug 26, 2023 / 03:12 pm

JAYANT SHARMA

police.jpg

demo

Jaipur News: जयपुर में अनोखा मामला सामने आया है। पॉपकॉर्न नाम का एक डॉग चोरी हो गया है और उसकी तलाश के लिए पुलिस दो दिन से सोई नहीं है। थाने का अस्सी फीसदी स्टाफ उसे तलाश करने में जुटा हुआ है। पुलिस के अलावा उसकी मालिक भी उसे तलाश करने के लिए प्रयास कर रही है और शहर के बड़े हिस्से में उसके पोस्टर भी लगाए गए हैं। तलाश करने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है और इनाम की रकम एक लाख रुपए है। मामला जयपुर के मालवीय नगर थाने में दर्ज किया गया है।
दरअसल मालवीय नगर के माडल टाउन इलाके में रहने वाली अनिता दास का विदेशी नस्ल का डॉग चोरी हो गया। तीन साल के इस डॉग के चोरी होने का मामला जब थाने पहुंचा तो पहले तो पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया। बाद में जब उच्च अधिकारियों की दखल हुई तो केस दर्ज किया गया। उसके बाद पुलिस को मिले फुटेज से जांच पड़ताल की गई। आगरा रोड, जवाहर नगर, मालवीय नगर, प्रताप नगर आसपास के कस्बो में उसकी तलाश की जा रही है।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले सवेरे डॉग का केयर टेकर उसे घुमाने ले जा रहा था। इसी दौरान कार में दो लोग आए। डॉग को स्नेह करने के लिए उसे गोद में उठाया और उसके बाद गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि डॉग आज दोपहर में मिल गया है। तीन चोरों को अरेस्ट करने की बात सामने आर ही है।
https://youtu.be/SLspworVvkQ

Hindi News / Jaipur / अनोखा मामला, ‘पॉपकॉर्न‘ चोरी का केस दर्ज, मालिक ने पोस्टर लगाए… तलाश करने वाले को एक लाख का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो