scriptAmit Shah CG Visit: दोपहर 2.30 बजे तक शाह पहुंचेंगे जगदलपुर, सुरक्षा के किए गए तगड़े इंतजाम | Amit Shah CG Visit: Amit Shah will reach Jagdalpur by 2.30 pm | Patrika News
जगदलपुर

Amit Shah CG Visit: दोपहर 2.30 बजे तक शाह पहुंचेंगे जगदलपुर, सुरक्षा के किए गए तगड़े इंतजाम

Amit Shah CG Visit: स्पर्धा का समापन समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

जगदलपुरDec 15, 2024 / 11:15 am

Laxmi Vishwakarma

Amit Shah CG Visit:
Amit Shah CG Visit: बस्तर ओलंपिक के तहत संभाग स्तरीय स्पर्धा का शनिवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान स्पर्धा में शामिल हो रहे अलग-अलग जिलों के खिलाडिय़ों के दल ने मार्चपास्ट किया। खिलाडिय़ों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी की गई। वहीं रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत माता रूकमणी कन्या आश्रम तथा अन्य विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

Amit Shah CG Visit: सरेंडर नक्सलियों की खेल प्रतिभा भी देखेंगे शाह

स्पर्धा का समापन समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। शाह यहां पर संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बस्तर में शांति का संदेश देंगे। शाह इस मौके पर स्पर्धा में शामिल हो रहे सरेंडर नक्सलियों की खेल प्रतिभा भी देखेंगे। साथ ही नक्सल हिंसा में दिव्यांग होने वाले खिलाड़ियों से भी मिलेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।
शाह के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। इंदिरा स्टेडियम से लगी सभी सडक़ों को कार्यक्रम के वक्त तक के लिए सील किया जा रहा है। आईपीएस स्तर के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। वहीं ड्रोन से पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम में बगैर पास के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी।

बस्तर के युवा लोकतंत्र के विकास में निभा रहे भूमिका

शुभारंभ अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के युवा लोकतंत्र के विकास के मार्ग में आगे आकर भूमिका निभा रहे हैं। बस्तर ओलपिक खेल प्रतियोगिता के विजेता विकास के मॉडल होंगे। (Chhattisgarh News) बस्तर की गांव-गांव में विकास की धारा पहुंचे।
यह भी पढ़ें

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, CM साय ने किया आत्मीय स्वागत..

इस दिशा में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, जिससे आने वाले दिनों में बस्तर में चहुंओर शांति और विकास की बयार बहेगी। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है और इस धरा का समग्र विकास करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

अफसरों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे शाह

अमित शाह जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक के कार्यक्रम से निकलकर बस्तर पुलिस के शौर्य भवन जाएंगे। वे यहां पर सालभर में हुई बड़ी मुठभेड़ को लीड करने वाले अफसरों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। वे अफसरों से बड़े ऑपरेशन की डिटेल लेंगे और आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। (Chhattisgarh News) यहीं पर वे मुठभेड़ में शहीद होने वाले और नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

1 लाख 65 हजार ने करवाया था पंजीयन, 3 हजार खिलाड़ी आखिर तक आए

Amit Shah CG Visit: संचालक खेल एवं युवा कल्याण तनुजा सलाम ने बस्तर ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में बताया कि बस्तर ओलपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं बस्तर जिले के साथ ही नुवा बाट के करीब तीन हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है।
बस्तर के लिए गौरव का क्षण होने के साथ ही बस्तर के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार का बहुत ही अच्छा निर्णय है। इस बस्तर ओलपिक में तीन स्तर की स्पर्धा से के जरिये बस्तर प्रतिभाओं को एक मंच दिया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता मे एक लाख 65 हजार के पंजीयन करवाया ये परिवर्तन की बयार है।

Hindi News / Jagdalpur / Amit Shah CG Visit: दोपहर 2.30 बजे तक शाह पहुंचेंगे जगदलपुर, सुरक्षा के किए गए तगड़े इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो