scriptCG News: बस्तरवासियों ने जीएम से मांगा जगदलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस, तीर्थ यात्रियों को होगा फायदा | CG News: Demand for Jagdalpur-Varanasi Express for Bastar pilgrims | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बस्तरवासियों ने जीएम से मांगा जगदलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस, तीर्थ यात्रियों को होगा फायदा

CG News: जितने रुपए में रायपुर जाते हैं उतने में बनारस पहुंच सकते हैं। बस्तरवासियों ने जीएम से जगदलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस की मांग की है।

जगदलपुरDec 14, 2024 / 01:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: विशाखापट्टनम से संबलपुर होकर वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस को जगदलपुर से चलने की मांग की गई है। इस संदर्भ में ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुकवाल को पत्र सौंपा गया है। तर्क दिया गया है, कि जितनी राशि खर्च कर बस से लोग रायपुर पहुंचते हैं। उतनी राशि से ट्रेन में सवार होकर सीधे बनारस जा सकते हैं।

CG News: वाराणसी एक्सप्रेस के लिए कम से कम 4 बोगियां जोड़ी जाए

बताया गया कि विशाखापट्टनम से सप्ताह में 2 दिन रविवार और बुधवार को सुबह 4:20 बजे बनारस एक्सप्रेस रवाना होती है और दूसरे दिन 9:25 पर बजे बनारस पहुंचती है। (Chhattisgarh News) यह ट्रेन विशाखापट्टनम से संबलपुर, डाल्टनगंज, रांची होते हुए बनारस जाती है।
शहर के वरिष्ठ होटल व्यवसाय कृष्ण कुमार गुप्ता ने समझाया कि विशाखापट्टनम से संबलपुर होकर वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस को जगदलपुर से चलाया जाए। यदि अभी संभव नहीं है तो फिलहाल किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस में शनिवार और मंगलवार को वाराणसी एक्सप्रेस के लिए कम से कम 4 बोगियां जोड़ी जाए।
यह भी पढ़ें

Jagdalpur News: पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में..

विशाखापट्टनम-वाराणसी एक्सप्रेस से सीधे पहुंचाया जा सकता है बनारस

CG News: नाइट एक्सप्रेस लगभग साढ़े तीन बजे विशाखापट्टनम पहुंचती है। अतिरिक्त बगियां को तड़के 4:20 बजे रवाना होने वाली वाली विशाखापट्टनम-वाराणसी एक्सप्रेस से जोड़कर यात्रियों को सीधे बनारस पहुंचाया जा सकता है। (Chhattisgarh News) इस ट्रेन को शुरू करने से जहां बस्तर के हजारों तीर्थ यात्रियों को फायदा होगा, साथ ही बस्तर में निवासरत बिहार और झारखंड के लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे।
नागरिकों का कहना है कि बस वाले जगदलपुर से रायपुर का किराया 750 रुपए वसूलते है, जबकि विशाखापटनम से वाराणसी का किराया प्रति स्लीपर 600 रुपए है। इधर जगदलपुर से विशाखापट्टनम का किराया लगभग 220 रुपए है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बस्तरवासियों ने जीएम से मांगा जगदलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस, तीर्थ यात्रियों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो