scriptWinter Bride Hacks: सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स | Winter Bride Hacks For Wedding | Patrika News
फैशन

Winter Bride Hacks: सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स

Winter Bride Hacks: इन सभी टिप्स को अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी अपनी शादी के दिन को स्टाइलिश, आरामदायक और यादगार बना सकती हैं।

जयपुरDec 15, 2024 / 12:01 pm

Nisha Bharti

Winter Bride Hacks

Winter Bride Hacks

Winter Bride Hacks: सर्दियों का मौसम वेडिंग सीजन के लिए सबसे खूबसूरत समय माना जाता है। ठंड के इस खास मौसम में दुल्हनें अपने स्टाइलिश लुक को बनाए रखने के साथ-साथ ठंड से बचने के लिए कुछ खास तैयारी कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स (Winter Bride Hacks) जो आपको ठंड में भी आरामदायक और खूबसूरत बनाए रखेंगे।

फुल या वन फोर्थ स्लीव्स वाले ब्लाउज का चुनाव करें

अगर आप सर्दियों की शादी में परफेक्ट लुक चाहती हैं तो ब्लाउज के डिजाइन पर खास ध्यान देना लाजिम होगा। फुल या वन फोर्थ स्लीव्स वाले ब्लाउज (Full sleeves blouse) न सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगे, बल्कि फैशनेबल भी लगेंगे। आप ब्लाउज में वेलवेट, सिल्क या हेवी एम्ब्रॉयडरी का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपको शानदार लुक देगा। इसके साथ ही आप ब्लाउज के अंदर वूलन अस्तर लगवाकर पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत लग सकती हैं।

Winter Bride Hacks: वार्मर का इस्तेमाल करें

वेडिंग ड्रेस के नीचे वार्मर पहनने (Use Warmer) से ठंड से बचा जा सकता है। आप गर्म लेगिंग्स या शेपवियर का सलेक्ट कर सकती हैं, जो आपकी बॉडी को शेप में रखने के साथ- साथ ठंड से बचाएगा। आजकल मार्केट में अलग-अलग रंगों और डिजाइन में वार्मर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी ड्रेस के अनुसार चुन सकती है। इसके अलावा आप स्कर्ट या लहंगे के अंदर भी वूलन अस्तर लगवा सकती है। यह न केवल आरामदायक होता है बल्कि आपके लुक को बेहतर बना सकता हैं।
यह भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले अपनाएं ये टिप्स, पाएं नेचुरल ग्लो और परफेक्ट फिगर

मैचिंग वूलन शॉल या डबल दुपट्टा कैरी करें

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए मैचिंग वूलन शॉल (Matching woolen shawl) का इस्तेमाल बेहद कारगर है। आप इसे दुपट्टे के साथ पिनअप कर सकती हैं, जिससे यह स्टाइलिश भी दिखेगा और कंफर्टेबल भी होगा। अगर शॉल कैरी नहीं करना चाहतीं तो डबल दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक नेट का हल्का दुपट्टा सिर को कवर करने के लिए और दूसरा वेलवेट या हेवी फैब्रिक का दुपट्टा कंधों और हाथों को ढकने के लिए कैरी कर सकती हैं। यह न केवल आपको ठंड से बचाएगा बल्कि आपका वेडिंग लुक को और भी ग्रेसफुल बना देगा।
यह भी पढ़ें: खादी साड़ी में परंपरा की झलक और गोल्ड ज्वेलरी का जलवा

आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर चुनें

ठंड के मौसम में दुल्हनों के लिए कवर्ड फुटवियर सबसे अच्छा ऑप्शन है। ओपन सैंडल्स या हील्स की जगह आप ओवरहील्स या कस्टमाइज कवर्ड शूज का पहन सकती हैं। ये न केवल आपके पैरों को गर्म रखेंगे बल्कि आपके वेडिंग ड्रेस के साथ मेल भी खाएंगे। अगर आप स्टाइल के साथ कंफर्ट चाहती हैं तो फैब्रिक फुटवियर या वेलवेट से बने शूज ट्राई कर सकती हैं।

वेलवेट या हेवी फैब्रिक का लहंगा चुनें

सर्दियों की शादी के लिए लहंगे का सही फैब्रिक चुनना बहुत जरूरी है। वेलवेट, सिल्क या हेवी ब्रोकैड जैसे गर्म फैब्रिक ठंड से बचाने में मदद करते हैं और रिच लुक भी देते हैं। वेलवेट लहंगे पर कढ़ाई या जरी वर्क करवा सकती हैं, जो आपकी शादी के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस होगा।
यह भी पढ़ें: अगर अगले महीने ही है घर पर शादी तो झटपट आजमाले ले यह फेसपैक, चेहरा चमकेगा जैसे चांद

हैंड वार्मर या गोटे वाली ग्लव्स कैरी करें

अगर ठंड बहुत ज्यादा है तो आप खूबसूरत और मैचिंग हैंड वार्मर या ग्लव्स पहन सकती हैं। आजकल गोटा वर्क या कढ़ाई वाले ग्लव्स आसानी से मिल जाते हैं, जो आपके हाथों को गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश भी लगते हैं। आप इन्हें अपने लहंगे या साड़ी से मैच करवा सकती हैं।

Hindi News / Fashion / Winter Bride Hacks: सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो