scriptवरेनियम क्लाउड लिमिटेड का इश्यू कल खुलेगा | The issue of Varanium Limited will open tomorrow | Patrika News
जयपुर

वरेनियम क्लाउड लिमिटेड का इश्यू कल खुलेगा

राइट्स इश्यू 4 अक्टूबर 2023 को बंद होगा

जयपुरSep 27, 2023 / 12:32 am

Jagmohan Sharma

jaipur

वरेनियम क्लाउड लिमिटेड का इश्यू कल

मुंबई. वरेनियम क्लाउड लिमिटेड राइट्स इश्यू से रु. 49.46 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का राइट्स इश्यू 28 सितंबर 2023 को खुलने वाला है और इसकी कीमत रु. 123 रुपए प्रति शेयर है। इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, कंपनी की विस्तार योजनाओं को फंड देने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। राइट्स इश्यू 4 अक्टूबर 2023 को बंद होगा। दिसंबर 2017 में निगमित, वरेनियम क्लाउड लिमिटेड, जिसे पहले स्ट्रीमकास्ट क्लाउड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, एक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो डिजिटल ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं के आसपास सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। कंपनी ने विभिन्न डोमेन में अपने विभिन्न ग्राहकों के लिए सेवा पेशकश का विविध सेट तैयार किया है। पिछले वर्ष में कंपनी लगातार विस्तार कर रही है और उसने एड-टेक, मेडिकल टेक, क्लाउड सर्विसेज, बीपीओ के साथ-साथ डेटा सेंटर में समाधान प्रदान करने के लिए सर्वोत्तम कंपनियों के साथ विभिन्न साझेदारियां की हैं।

Hindi News / Jaipur / वरेनियम क्लाउड लिमिटेड का इश्यू कल खुलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो