ई-रिक्शा सवार आरोपी बेटी को जबरन ले जाने लगे तो उसने विरोध किया। आरोपी उसके बाल पकड़कर घसीटकर ले गए। लोगों ने पीछा कर बेटी को छुड़ाया। घटना में बेटी गंभीर घायल हो गई। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना के बाद परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। लोगों ने एक नाबालिग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उससे पूछताछ के बाद तीन अन्य नाबालिग को भी पकड़ लिया।
नाबालिगों से पूछताछ व जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। फुटेज में स्थानीय नाबालिग धुलंडी पर ई-रिक्शा दौड़ाते व स्टंट करते नजर आ रहे हैं। आड़ा-तिरछा ई-रिक्शा दौड़ाते समय सड़क किनारे खड़ी किशोरी ई-रिक्शा में फंसकर घिसटते हुए चली गई। ई-रिक्शा तिरछा हो गया तो उसमें बैठे तीनों नाबालिग कूदकर भाग गए थे। अभी मामले की जांच चल रही है।
ERCP को लेकर आया बड़ा अपडेट, यूं भरा जाएगा जयपुर का रियासतकालीन ये बांध
ई-रिक्शा लहराते नजर आया, लेकिन
किशोरी के पिता ने कहा कि बेटी जहां खड़ी है, उस जगह कैमरे के आगे एक पोल आ जाने से नजर नहीं आ रहा। ई-रिक्शा लहराते जरूर आया लेकिन बेटी के बाल पकड़कर उसे ई-रिक्शा में पटकने का प्रयास किया गया।