scriptRajasthasn Weather: पारे में उतार चढ़ाव, गलन से नहीं राहत… जानें किन इलाकों में दो दिन अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट | Patrika News
जयपुर

Rajasthasn Weather: पारे में उतार चढ़ाव, गलन से नहीं राहत… जानें किन इलाकों में दो दिन अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

पौष मास में प्रदेश में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है, अगले दो दिन तीन जिलों में अति शीतलहर चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है

जयपुरDec 19, 2024 / 10:24 am

anand yadav

Weather Update Meteorological Department Prediction Rajasthan 5 Days Cold Wave and Cold Day Alert IMD
जयपुर। प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पारे का मिजाज सुधरा लेकिन अब भी हाड़कंपाने वाली सर्दी और गलन बरकरार है। बीती रात शेखावाटी अंचल के फतेहपुर कस्बे में पारा करीब दस दिन बाद जमाव बिंदू से थोड़ा आगे खिसका लेकिन सर्दी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तीन जिलों में अति शीतलहर और दस जिलों में शीतलहर का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है।
यह खबर भी पढ़ेंः शीतलहर की जद में ‘मरूधरा’, 9 जिलों में पारा 5 डिग्री से कम

दस दिन बाद सुधरा पारे का मिजाज

सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में बीते दस दिनों से रात में पारा जमाव बिंदू से नीचे जमा रहा। वहीं विक्षोभ के असर से बीती रात कस्बे के कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से आगे बढ़कर 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह क्षेत्र में हल्का कोहरा छाया और सर्द हवा चलने से मौसम का मिजाज ठंडा रहा।
यह खबर भी पढ़ेंः हाड़कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट जारी, 16 जिलों में रात में पारा 10 डिग्री से कम

तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिन सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में अति शीतलहर चलने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कोटा और भरतपुर संभाग में कल सुबह घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।
यह खबर भी पढ़ेंः एक साल में 28 बार आया जयपुर, नकली सोने की ईंट बेचकर 20 लाख ठगे, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा टटलू गैंग का सरगना

छह से ज्यादा जिले सबसे सर्द

प्रदेश के छह जिलों में बीती रात पारा 5 डिग्री या उससे कम रिकॉर्ड हुआ। मैदानी इलाकों में संगरिया 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। करौली 3.4, माउंटआबू 2.0, सिरोही 4.7, बीकानेर 4.8, श्रीगंगानगर 5.0, नागौर 5.0, धौलपुर 5.7, अलवर 5.0, अंता बारां 7.8, जैसलमेर 7.2, फलोदी 8.0, डबोक 8.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
यह खबर भी पढ़ेंः गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुलभ, सरकार की बड़ी पहल की तैयारी

पिंकसिटी में उछला पारा, मौसम सर्द

राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। पारे में बढ़ोतरी के बाद भी शहर में बीती रात गलन के कारण मौसम सर्द रहा। शहर के बाहरी इलाकों में सुबह हल्की धुंध भी दिखाई दी। मौसम विभाग ने शहर में दिन के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthasn Weather: पारे में उतार चढ़ाव, गलन से नहीं राहत… जानें किन इलाकों में दो दिन अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो