scriptGes Gizer : कोठियां में गैस गीजर की गैस से अचेत हुए सेवानिवृत्त अध्यापक | Ges Gizer | Patrika News
जयपुर

Ges Gizer : कोठियां में गैस गीजर की गैस से अचेत हुए सेवानिवृत्त अध्यापक

भीलवाड़ा जिले के अरवड़ कस्बे में सर्दी में नहाने के लिए गर्म पानी करने वाला गैस गीजर फिर से घातक बन गया है। कोठियां में बुधवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक 76 वर्षीय बालमुकुंद पाराशर बाथरूम में नहाने के दौरान गैस गीजर की गैस से अचेत हो गये

जयपुरDec 19, 2024 / 09:47 am

Mohan Murari

– तुंरत उपचार मिलने से बाल-बाल बचे

जयपुर। भीलवाड़ा जिले के अरवड़ कस्बे में सर्दी में नहाने के लिए गर्म पानी करने वाला गैस गीजर फिर से घातक बन गया है। कोठियां में बुधवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक 76 वर्षीय बालमुकुंद पाराशर बाथरूम में नहाने के दौरान गैस गीजर की गैस से अचेत हो गये  थे वो तो अच्छा हुआ कि  बाथरूम का गेट अंदर से बन्द नही था समय रहते परिवारजनों को उनके अचेत होने की मालूम पड़ गईं और तुंरत उपचार  के लिए अस्पताल ले गए, जहां हालत में सुधार हुआ।
गैस गीजर से अचेत हुए सेवानिवृत्त अध्यापक बालमुकुंद  पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि में अलसुबह बाथरूम में नहाने गया था हार्ट पेशेंट होने से में बाथरूम का अंदर से दरवाजा बंद नहीं करता। बुधवार अल सुबह में गीजर चलाकर नहाने के गया तो धीरे-धीरे मुझे घुटन महसूस होकर सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो मैंने अपनी पत्नी व बच्चों को आवाज लगाई। इसके बाद मैं बाथरूम में अचेत हो गया। जब परिवारजनों को इसकी जानकारी हुई तो  वो घबरा गए और तुरंत कोठियां में प्राथमिक उपचार करवा कर  गुलाबपुरा चिकित्सालय ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान हालत में सुधार हुआ। समय रहते मालूम चल गई नही तो जनहानि हो जाती।
गीजर से कम हो जाती है ऑक्सीजन

जानकारी के अनुसार गैस गीजर के बर्नर्स से पैदा होने वाली आग से ऑक्सीजन की खपत अधिक होती है। गीजर का बर्नर तभी जलता है, जब इसे ऑक्सीजन मिलती है। गैस गीजर के इस्तेमाल से कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। कार्बन मोनो ऑक्साइड भी बनती है। यह रंगहीन, गंधहीन और जहरीली होती है। यही गैस मौत का कारण बन जाती है। दिल और दिमाग को जरूरत के अनुसार, ऑक्सीजन न मिलने के कारण व्यक्ति बेहोशी में चला जाता है। उसकी मौत हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Ges Gizer : कोठियां में गैस गीजर की गैस से अचेत हुए सेवानिवृत्त अध्यापक

ट्रेंडिंग वीडियो