scriptRajasthan : बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत पर बोले गहलोत, सीएम भजनलाल से कही ये बात | Rajasthan : Gehlot now speaks on Aryan's death due to falling in a borewell, said this to CM Bhajanlal | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत पर बोले गहलोत, सीएम भजनलाल से कही ये बात

बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत के बाद अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है।

जयपुरDec 13, 2024 / 10:28 am

Manish Chaturvedi

bhajan lal-ashok gehlot
जयपुर। दौसा में बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत के बाद अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। गहलोत ने आर्यन की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने भजनलाल सरकार से खुले बोरवेल बंद कराने को लेकर अभियान चलाने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि दौसा में एक खुले बोरवेल गिरने से मासूम आर्यन की मृत्यु बेहद दुखद है। तमाम चुनौतियों के बावजूद जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा की टीम ने अच्छा कार्य किया।
खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। राज्य सरकार द्वारा कई बार इन्हें बन्द करने के आदेश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद गांवों में खुले बोरवेल सामान्य तौर पर मिल जाते हैं।
खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सरकार एवं जनता मिलकर अभियान चलाएं क्योंकि दूर-दराज के इलाकों में ऐसे बोरवेल की जानकारी प्रशासन को बिना जनसहयोग के नहीं चल सकती है। इसके लिए सरकार जिलावार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे एवं सर्वे करवाकर खुले बोरवेल बंद करवाने का अभियान चलाए। जिससे भविष्य में ऐसी जनहानि ना हो।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत पर बोले गहलोत, सीएम भजनलाल से कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो