भारत से बड़े पैमाने में जीरे का निर्यात चीन, इंडोनेशिया, अमेरिका जैसे देशों में होता है। जीरे की बढ़ी कीमतों की वजह से कोई भी क्रेडिट में जीरा विदेश नहीं भेज रहा है। अगर जीरे का निर्यात हो रहा होता तो आज इसके भाव 400 रुपए पार कर चुके होते।
इस साल सर्दी देर से शुरू होने के कारण जीरे के उत्पादन में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। जीरे की खेती के लिए ओस बहुत जरूरी होती है, लेकिन दिसंबर में गर्मी रहने के कारण ओस नहीं गिर पाई, जिसका पैदावार पर असर पड़ा है।
जयपुर•Jan 07, 2023 / 10:09 am•
Narendra Singh Solanki
जीरे के दामों में तूफानी तेजी, हर दिन बन रहा है नया रिकॉर्ड
Hindi News / Jaipur / जीरे के दामों में तूफानी तेजी, हर दिन बन रहा है नया रिकॉर्ड