scriptराजस्थान में 23 मार्च से फिर शुरू होगा आंधी और बारिश का दौर | Storm and rain will start again in Rajasthan from March 23 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 23 मार्च से फिर शुरू होगा आंधी और बारिश का दौर

प्रदेश में लगातार मौसम अलग-अलग मिजाज दिखा रहा है। बेमौसम बारिश के बाद एक बार फिर दो दिन मौसम शुष्क रहने के साथ ही एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा।

जयपुरMar 21, 2023 / 10:47 am

Narendra Singh Solanki

राजस्थान में 23 मार्च से फिर शुरू होगा आंधी और बारिश का दौर

राजस्थान में 23 मार्च से फिर शुरू होगा आंधी और बारिश का दौर

प्रदेश में लगातार मौसम अलग-अलग मिजाज दिखा रहा है। बेमौसम बारिश के बाद एक बार फिर दो दिन मौसम शुष्क रहने के साथ ही एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार- बुधवार को आंधी बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। गुरुवार से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 23-24 मार्च को पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इससे पहले मंगलवार को कुछ जगहों पर दृश्यता कम रही। इसके साथ ही तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

यह भी पढ़ें

निर्यात मांग से लालमिर्च महंगी, इस साल पैदावार कम

कोहरे के बीच सर्द हवाओं का दौर जारी

आज सुबह श्रीगंगानगर, करौली में कोहरे के बीच सर्द हवाओं का दौर जारी रहा। वाहनों की रफ्तार थमने के साथ लाइट जलानी पड़ी। मौसम का मिजाज बदलने से फिर से सर्दी का एहसास होने से आमजन गर्म कपड़े पहने नजर आए। बीते 24 घंटे में आज सुबह तक अलवर में 2, भीलवाड़ा में 2, बूंदी में 1, कोटा में 6, पिलानी में 0.8, श्रीगंगानगर में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। बाडमेर का पारा सबसे अधिक 30.8, जैसलेर का 29.4, जोधपुर का 28.9, कोटा का 28.9, सीकर का 25, जयपुर का 26 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

चांदी से भी तेज दौड़ रहा सोना, बीस दिन में 3650 रुपए उछला

उड़ान सेवाएं प्रभावित

इधर, स्पाइस जेट की दुबई जाने वाली उड़ान का संचालन जयपुर एयरपोर्ट से देरी से होने के आसार है। जयपुर से सुबह 9.40 बजे जाने वाली उड़ान दोपहर 12 बजे रवाना होने के आसार है। एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक कुछ संचालन कारणों के चलते उड़ान में देरी हुई। इधर एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बीते दिन मौसम खराब होने की वजह से इंडिगो एयरलाइन की उड़ान को संचालन कारणों के चलते रद्द कर दिया है।

https://youtu.be/clz0Uy_KnyQ

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 23 मार्च से फिर शुरू होगा आंधी और बारिश का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो