scriptCorona Vaccine- 100 प्रतिशत वैक्सीन मिले राज्य सरकार को- चिकित्सा मंत्री | State government should get 100 vaccine - Health Minister | Patrika News
जयपुर

Corona Vaccine- 100 प्रतिशत वैक्सीन मिले राज्य सरकार को- चिकित्सा मंत्री

केंद्र को पत्र लिख मांग की चिकित्सा मंत्री नेकेंद्र से 25 प्रतिशत वैक्सीन मिलती है निजी अस्पतालों को75 प्रतिशत राज्य को सरकारी क्षेत्र के लिए मिलती हैनिजी अस्पतालों में सशुल्क लगाया जाता है टीका

जयपुरJul 03, 2021 / 07:19 pm

Tasneem Khan

State government should get 100% vaccine - Medical Minister

State government should get 100% vaccine – Medical Minister

jaipur वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार की ओर से केंद्र को लगातार पत्र लिखे जा रहे हैं। कोरोना टीके (Corona Vaccine) की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार को अवगत भी करवाया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा टीकों की मांग की जा रही है। अब राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर राज्य सरकार को प्रदेश के कोटे की 100 प्रतिशत वैक्सीन देने की मांग की है। अभी केंद्र सरकार की ओर से राज्य के लिए निर्धारित कोटे में से 25 प्रतिशत वैक्सीन निजी क्षेत्र के अस्पतालों को दी जाती है, जिसका शुल्क केंद्र सरकार निजी अस्पतालों से लेती है। निजी अस्पताल भी निर्धारित दरों पर लाभार्थियों को टीका लगा रहे हैं।
सरकारी क्षेत्र में रूझान
पत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य के लोगों में टीकाकरण (Corona Vaccine) को लेकर सरकारी क्षेत्र के केंद्रों की ओर रुझान ज्यादा है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में पैसा देकर टीका लगवाने वालों का प्रतिशत बेहद कम है। जबकि सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन कम है और लाभार्थी ज्यादा। इसलिए सभी टीके सरकार को देने की मांग की गई है। डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों को उनकी मांग के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन दी जाएगी। इस वैक्सीन का भुगतान एनएचए के अकाउंट में भारत सरकार को दे दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Corona Vaccine- 100 प्रतिशत वैक्सीन मिले राज्य सरकार को- चिकित्सा मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो