पत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य के लोगों में टीकाकरण (Corona Vaccine) को लेकर सरकारी क्षेत्र के केंद्रों की ओर रुझान ज्यादा है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में पैसा देकर टीका लगवाने वालों का प्रतिशत बेहद कम है। जबकि सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन कम है और लाभार्थी ज्यादा। इसलिए सभी टीके सरकार को देने की मांग की गई है। डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों को उनकी मांग के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन दी जाएगी। इस वैक्सीन का भुगतान एनएचए के अकाउंट में भारत सरकार को दे दिया जाएगा।