script25 लाख के खर्चे वाले ऑपरेशन को एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया फ्री, पैर की नस से डाला वॉल्व | sms hospital treatment by transcatheter aortic valve TV technique free | Patrika News
जयपुर

25 लाख के खर्चे वाले ऑपरेशन को एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया फ्री, पैर की नस से डाला वॉल्व

निजी अस्पताल में 20 लाख खर्च वाले ऑपरेशन का दूसरा सफल इलाज एसएमएस ( SMS Hospital ) में हुआ, शोध के तहत किया गया निशुल्क उपचार, टावी तकनीक ( transcatheter aortic valve TV technique ) का इस्तेमाल करने वाला देश का चुनिंदा सरकारी अस्पताल

जयपुरSep 30, 2019 / 06:18 pm

Deepshikha Vashista

SMS Hospital

25 लाख के खर्चे वाले ऑपरेशन को एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया फ्री,पैर की नस से डाला वॉल्व

विकास जैन / जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने नई तकनीक तावी के जरिए एक मरीज के ओपन सर्जरी किए बगैर हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट में सफलता पाई है। डॉक्टर्स ने ( Sawai Mansingh Medical College) में ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वॉल्व टावी तकनीक से एक मरीज का सफल उपचार ( Medical News ) किया गया है।
फुलेरा निवासी 69 वर्षीय मरीज शिवकुमार के उपचार में इस तकनीक का उपयोग करते हुए वॉल्व इंप्लांट करने के लिए मरीज का सीना खोलने के बजाय पैर की नस से वॉल्व डाला गया। उपचार करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि एसएमएस में इस तकनीक से यह दूसरा ऑपरेशन किया गया है। पहला ऑपरेशन फरवरी माह में किया गया था। उसके बाद मरीज अब स्वस्थ है।
ऑपरेशन टीम में शामिल एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. शशि मोहन शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत के सरकारी अस्पतालों में इस तकनीक से ऑपरेशन केवल एसएमएस अस्प्ताल ( SMS Hospital ) में ही किए जा रहे हैं।
एसएमएस अस्पताल में यह ऑपरेशन शोध के तहत निशुल्क किया गया है। जिसका खर्चा निजी अस्पताल में करीब 20 लाख रुपए आता है। ऑपरेशन टीम में डॉ. सीबी मीणा और डॉ. सोहन शर्मा भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें

दिल के मामले में एसएमएस ने एम्स को पीछे छोड़ा, बनाया नया कीर्तिमान

अभी तक यह तकनीक निजी अस्पतालो में उपलब्ध थी, जहां इसका करीब 25 लाख रुपए खर्च था। एसएमएस में फिलहाल इसका खर्च करीब आधा 13 लाख रुपए है। डॉक्टरों का यह भी दावा है कि तकनीक के आगे बढऩे के साथ साथ एसएमएस में यह और भी सस्ता होगा।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुधीर भंडारी और अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. शशि मोहन शर्मा ने बताया कि मरीज को लगाया गया वॉल्व स्वदेशी है। आमतौर पर विदेशी वॉल्व की कीमत करीब 20 लाख रुपए होती थी। जिसके निजी अस्पताल में करीब 25 लाख रुपए तक वसूल किए जा रहे थे।

Hindi News / Jaipur / 25 लाख के खर्चे वाले ऑपरेशन को एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया फ्री, पैर की नस से डाला वॉल्व

ट्रेंडिंग वीडियो