scriptSI पेपर लीक मामले में आया बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट ने टेक्सी ड्राइवर को जमानत पर किया रिहा | SI paper leak case High Court releases taxi driver on bail | Patrika News
जयपुर

SI पेपर लीक मामले में आया बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट ने टेक्सी ड्राइवर को जमानत पर किया रिहा

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने गिरफ्तार टेक्सी ड्राइवर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

जयपुरOct 23, 2024 / 08:15 am

Lokendra Sainger

SI Paper Leak Case Update: पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती पेपरलीक मामले में हाईकोर्ट ने गिरफ़्तार टेक्सी ड्राइवर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। न्यायाधीश गणेश राम मीणा ने संजय कुमार की जमानत याचिका पर यह आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष की ओर से अधिवक्ता संजीव सिंघल ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता टेक्सी ड्राइवर है और पेपरलीक मामले से जुड़े लोगों ने किराया देकर उसकी सेवाएं लीं।
एसओजी ने आईपीसी, नकल विरोधी अधिनियम व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में याचिकाकर्ता को 11 अप्रेल को पकड़ा। याचिकाकर्ता पर पेपरलीक के आरोपियों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने और कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पहुंचाने का आरोप है। चार्जशीट में उसके खिलाफ पेपरलीक मामले में शामिल होने से संबंधित कोई प्रमाण नहीं है। इसके बावजूद अधीनस्थ अदालत ने उसे जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया।
विशेष लोक अभियोजक अनुराग शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता ने आरोपियों की मदद की। इनमें भांबू व पेपरलीक गैंग के अन्य सदस्य शामिल हैं। कुछ परीक्षार्थी को याचिकाकर्ता ने परीक्षा केन्द्र छोड़ा। कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने केवल आरोपियों को एक से दूसरी जगह छोड़ा। कोर्ट ने कहा कि एक लाख रुपए के निजी मुचलके और 50 हजार-50 हजार रुपए के दो जमानती पेश होने पर याचिकाकर्ता को रिहा कर दिया जाए।

Hindi News / Jaipur / SI पेपर लीक मामले में आया बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट ने टेक्सी ड्राइवर को जमानत पर किया रिहा

ट्रेंडिंग वीडियो