Good News : बोर्ड ने जारी किया रिवाइज परीक्षा कलैण्डर, अब 74 परीक्षाओं की तिथि घोषित, कुछ परीक्षाओं में किया बदलाव
इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को संशोधित परीक्षा कलैण्डर जारी किया है। इसमें बोर्ड ने कुछ परीक्षाओं को और जोड़ा है। पहले जहां 70 परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई थी। वहीं अब 74 परीक्षाओं का परीक्षा कलैण्डर जारी किया है। इस परीक्षा कलैण्डर की खासियत यह है कि इसमें परीक्षा तिथि के साथ-साथ परीक्षा परिणााम की भी तिथि घोषित की गई है।
नए संशोधित परीक्षा कलैण्डर के अनुसार 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम 22 फरवरी 2025 तक जारी किया जाएगा।